UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: UP CONSTABLE परीक्षा के लिए आज 16 AUGUST शाम 5 पता चल जाएगी एग्जाम सिटी और फाइनल परीक्षा तिथि

UP POLICE CONSTABLE REEXAM 2024 : एग्जाम सिटी हफ्ते भर पहले जारी करने से अभ्यर्थी समय पर यात्रा करने की तयारी सुनियोजित तरह से कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Aug 2024 5:46 AM GMT (Updated on: 16 Aug 2024 5:48 AM GMT)
UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: UP CONSTABLE परीक्षा के लिए आज 16 AUGUST शाम 5 पता चल जाएगी एग्जाम सिटी और फाइनल परीक्षा तिथि
X

UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024 CITY SLIP: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आरक्षी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम सिटी और एग्जाम तिथि और समय की घोषणा 16 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दी जाएगीI कैंडिडेट्स अपनी परीक्षा तिथि एवं परीक्षा सिटी स्लिप अधिकृत वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर शाम 5 बजे से डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी नोटिस के लिए समय समय पर इससे संबंधित अपडेट लेते रहेंI ये विज्ञप्ति कल 15 अगस्त देर शाम प्रकशित की गयी हैI

UP Police Constable Exam 2024 के लिए इन स्टेप में करें डाउनलोड

UPPRPB द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा 2023-24 के आयोजन की घोषणा पहले ही कर दी है I सूचना के अनुसार एग्जाम आगामी 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में आयोजित किया जाएगा । ये पालियां सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से संचालित होंगी।

UP Police Constable Exam 2024 के लिए इस तरह देख सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप

एग्जाम सिटी संबंधी सूचना के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। सिटी स्लिप जारी होने के बाद अभ्यर्थी नए पेज पर अपने विवरण जैसे पंजीकरण संख्या एवं जन्म-तिथि दर्ज करके अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगेI

UP Police Constable Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी

UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख की जानकारी भी अधिसूचना में वर्णित की है। इसके अनुसार कैंडिड्ट्स अपना प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से 3 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही लिंक एक्टिव किया जाएगा।


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story