×

UP POLICE AllOWANCE: यूपी पुलिस का भत्ता तीन गुना बढ़ाने की तैयारी, दीपावली के पहले सीएम योगी देंगे गुड न्यूज

UP POLICE DIWALI ALLOWANCE: दिवाली पर यूपी पुलिस कर्मियों का भत्ते में तीन गुना वृद्धि होगी योगी सरकार जल्दी ही इसकी अधिकारिक घोषणा कर सकती है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Oct 2024 11:05 AM IST
UP POLICE AllOWANCE: यूपी पुलिस का भत्ता तीन गुना बढ़ाने की तैयारी, दीपावली के पहले सीएम योगी देंगे गुड न्यूज
X

UP POLICE DIWALI ALLOWANCE: योगी सरकार यूपी पुलिस कर्मियों को दीपावली के अवसर पर बड़ा उपहार देने जा रही है. सूचना के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP पुलिस के कर्मचारियों का वर्दी भत्ता तीन गुना तक बढ़ाए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आगामी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं. बढे हुए वेतन भत्ते की सीमा के नए नियम में निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं समतुल्य पद और समस्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हो सकेंगे.लंबे समय से पुलिसकर्मी वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे.

तीन गुना बढ़ सकता है भत्ता

यूपी पुलिस कर्मियों के वर्तमान वेतन भत्ते की बात की जाए तो निर्देश के अनुसार इस समय निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक एवं इनके सामान पदों पर कार्यरत पुलिस कर्मियों को हर 5 वर्ष में 7500 रुपये भत्ता प्रदान किया जाता है . नये नियम के मुताबिक अब इस भत्ते को बढ़ाकर 22 हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है.

हो सकती है और अन्य बड़ी घोषणाएं

प्रस्ताव के अनुसार यूपी पुलिस के आरक्षी, आरक्षी एवं समतुल्य पदों पर तैनात कर्मियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला तीन हजार रुपये का भत्ता छह हजार रुपये करने का प्रस्ताव जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 2200 रुपये का भत्ता बढ़ाकर 3500 रुपये होने की सम्भावना है. सिर्फ यही नहीं मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए कई अच्छी घोषणायें कर सकती है. .



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story