×

UP POLICE PET EXAM 2024: यूपी पुलिस PET परीक्षा होगी 26 दिसंबर से, जानें पूरी डिटेल

UP POLICE PET EXAM 2024: यूपी पुलिस PET शारीरिक योग्यता परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू हो रही है कैंडिडेट्स की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी आयोजित होगी

Garima Shukla
Published on: 13 Dec 2024 8:37 PM IST (Updated on: 13 Dec 2024 8:39 PM IST)
UP POLICE PET EXAM 2024: यूपी पुलिस PET परीक्षा होगी 26 दिसंबर से, जानें  पूरी डिटेल
X

UP POLICE PET 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए हैं उन्हें आगे की चरण की परीक्षा में उपस्थित होना होगा. अगली परीक्षा PET की और DV की है. बोर्ड द्वारा PET की तिथि जारी कर दी गयी है.. ये परीक्षा आगामी 26 दिसंबर से आयोजित होगी.उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में करीब 1,74,316 युवाओं को योग्य घोषित किए गए हैं परीक्षा के लिये अभी दस दिन से अधिक समय है अभ्यर्थी जरूरी निर्देशनुसार और मानक के अनुसार परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं.

जनवरी के तृतीय सप्ताह में होगा शारीरिक दक्षता परीक्षण

DV यानि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को जनवरी माह के तृतीय हफ्ते में आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा । परीक्षा संबंधी अधिकारी जानकरी हेतु अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें.

PET के लिए एडमिट कार्ड

26 दिसंबर को होने वाली PET परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2024 को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिलीज होंगे . कैंडिडेट्स यहां से अपने प्रवेश पत्र जल्दी ही जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे.

अगस्त में हुई थी परीक्षा

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित हुई थी जिसमें 60 हजार से अधिक कैंडिडेट ने परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे. लिखित परीक्षा परिणाम हो गया था अब कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। बोर्ड द्वारा सूचित जानकारी के अनुसार कैंडिडेट्स के नंबरों की ओवरऑल डिटेल भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित होगी.

पीईटी के लिए तय योग्यता

शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PST) के समय उम्मीदवारों की शारीरिक नापजोक एवं रनिंग का टेस्ट लिया जायेगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी।

पुरुष अभ्यर्थी जो जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग से संबंधित है उनकी हाइट 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ कैंडिडेट्स का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले जो अभ्यर्थी हैं उनकी हाइट 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी जो सामान्य वर्ग से हैं उनकी न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी सुनिश्चित है

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story