×

UP Roadways Bharti: यूपी मे 5,000 महिला परिचालक की होंगी भर्तियां, रोजगार मेले के जरिए होंगे आवेदन

Up roadways Bharti: यूपी रोडवेज में महिला अभ्यर्थी की भर्तियां होंगी इसके लिए up के कई जगहों पर रोजगार मेला लगेगा

Garima Shukla
Published on: 25 Jan 2025 9:30 AM IST (Updated on: 25 Jan 2025 9:32 AM IST)
UP Roadways Bharti: यूपी मे 5,000 महिला परिचालक की होंगी भर्तियां, रोजगार मेले के जरिए होंगे आवेदन
X

UP Roadways Vacancy : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा पांच हजार पदों पर महिला अभ्यर्थियों की परिचालक पद पर नियुक्ति की जाएगी । सूचना के अनुसार ये भर्तियां रोजगार मेले के माध्यम से की जा सकती है महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स हैँ तो वे जरूरी पात्रता अनुसार आवेदन कर सकेंगे I अभी आवेदन की तिथि निर्धारित नहीं है I भर्तियों के लिए अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी जाएगी I

ये तय होंगी योग्यता

जो भी महिला अभ्यर्थी आवेदन करना चाहती है उनके लिए कुछ नियम एवं निर्देश तय किये गए हैँ I प्राथमिक तौर पर महिला कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सदस्य रह चुकी हो । एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस और स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र जिनके पास होगा, उसमें से पांच प्रतिशत महिलाएं ऐसी होंगी जिन्हें अतिरिक्त लाभ निर्धारित किया जाएगाI

जाने क्या है जरूरी पात्रता

महिला अभ्यर्थी के पास इण्टरमीडिएट के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना भी अनिवाया तौर ओर जरूरी बताया गया है । परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह द्वारा ये सूचना जारी की गयी है Iइण्टरमीडिएट परीक्षा के अंकों के आधार पर ही मेरिट तय की जाएगी I सीधे संविदा परिचालक पद के लिए नियुक्ति दी जाएगी। एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट के अंकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के समकक्ष ही पारिश्रमिक दरों का भुगतान किया जाएगा। .

रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती होगी

मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा भर्ती हेतु रोजगार मेले का जिक्र किया गया है कि भर्तियां 6 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी,चार मार्च, 2025 को रोजगार मेले आयोजित किया जाएगा। छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद,अलीगढ़,बरेली,अयोध्या,वाराणसी,20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज में रोजगार संचालित किया जाएगा ।

वेबसाइट पर मिलेगा आवेदन पत्र

निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे I जिलों के अनुसार अलग-अलग लिंक भी प्रस्तुत किया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से होगा I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story