TRENDING TAGS :
UP government job: उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के लिए निकली नौकिरयां, जानें आवेदन की प्रक्रिया
चतुर्थ श्रेणी की इस भर्ती में जो अभ्यर्थी आवेदन करें वे सेवायोजन यूपी sevayojan.up.nic.in की वेबसाइट से समस्त जानकारी ले सकते हैं .
चतुर्थ श्रेणी भर्ती: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से बड़ी संख्या में एमटीएस के लिए चतुर्थ श्रेणी के कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जारी किये गए हैं .इस भर्ती के लिए 30 जुलाई 2024 तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे सेवायोजन की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं , ये भर्तियां महिला और पुरुष दोनों वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं.
शैक्षणिक योग्यता
एमटीएस की इन रिक्तियों में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास 10 वीं की डिग्री होना अनिवार्य है. निर्देशानुसार हर पद के लिए समान योग्यता मांगी गयी है शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी हेतु अभ्यर्थी सहायक वेबसाइट में पूरी डिटेल देख सकते हैं. किस भी तरह के कोई कार्यानुभव की मांग नहीं की गयी है .आवेदन से पहले विभाग द्वारा जारी नियम पढ़ लें.आयु सीमा
चतुर्थ श्रेणी की इन भर्तियों के जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.फिर भी आवेदन करने के पहले एक बार निर्देश जांच लें.वेतन प्रतिमाह
सैलरी की बात करें तो एमटीएस की इन विभिन्न विभगों की चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के लिए अलग अलग वेतन तय है औसत वेतन सीमा के अंतर्गत सैलरी ग्रेड 10 ,000 से 20 ,000 रूपए प्रतिमाह तक तय की गयी है .ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करें सेवायोजन यूपी से आवदेन कर सकते हैं . पेज पर जाने के बाद जॉब डिस्क्रिप्शन लिंक पर जाएं अब जिस स्थान पर और जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है उसपर क्लिक करें. स्क्रीन पर रजिस्ट्रशन का विकल्प आएगा उस पर जाएं पंजीकरण करें आवेदन पत्र में पूरी डिटेल भरें और फॉर्म को सबमिट कर देंभर्तियों का विवरण
यूपी शिक्षा विभाग की इन रिक्तियों के अंतर्गत चौकीदार, स्वीपर, माली, चपरासी समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं . अंतिम तिथि नजदीक है इसलिए जो अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई करना चाहते है, कर दें. ये भर्ती यूपी के फ़िरोज़ाबाद और मथुरा शहर के लिए है. फिरोजाबाद के लिए 116 भर्ती और मथुरा के लिए 285 रिक्तियां हैं इस तरह से कुल मिलाकर 401 भर्तियां सुनिश्चित हैं.
Next Story