UP Teacher Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बंपर शिक्षक भर्ती की तैयारी में योगी सरकार

UP Teacher Recruitment 2022: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है। सरकार की तरफ से रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया गया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 31 Oct 2022 3:39 AM GMT
UP Teacher Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, बंपर शिक्षक भर्ती की तैयारी में योगी सरकार
X

UP Teachers Recruitment: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की चाह रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Sarkar) शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है। सरकार की तरफ से रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया गया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग में अभी 51 हजार शिक्षकों का पद खाली है और राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। वहीं, प्रवक्ता के 2215 और सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग (Assistant Teacher LT Cadre) में 5256 पद रिक्त हैं। सरकार इन सभी पदों को आने वाले दिनों भरने वाली है।

दरअसल, प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा लगातार योगी सरकार से शिक्षकों की भर्ती शुरू करने की मांग कर रही थी। शिक्षकों की भर्ती के लिए पिछला शासनादेश 4 साल पहले 5 दिसंबर 2018 को जारी हुआ था। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने सहायक अध्यापकों के 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, मगर भर्ती शुरू नहीं हो सकी। सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में स्वयं स्वीकार कर चुकी है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्कूलों में 51,112 और नगर क्षेत्रों के स्कूलों में 12,149 पद खाली हैं।

योगी सरकार ने 1 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की कमान संभालने के बाद से अब तक सूबे में 1 लाख 64 हजार शिक्षकों की बहाली की गई। राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते पांच सालों में केवल माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई।

जबकि साल 2003 से 2017 तक पूर्व की सरकारों के दौरान मात्र 33 हजार शिक्षकों की बहाली ही हो पाई थी। यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद सरकारी व एडेड स्कूलों में 33 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों, 6 हजार से अधिक प्रवक्ता और 800 से अधिक प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई।

यूपी में शिक्षकों की बहाली के निर्णय को साल 2024 में होने वाले आम चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रोजगार खासकर सरकारी नौकरी के कम होते मौके को लेकर युवाओं में बेहद नाराजगी है। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा आम चुनाव से पहले बड़े पैमानों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती कर उनके गुस्से की धार को कुंद करना चाहती है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story