×

UP GOVERNMENT JOB 2024: UPPCL में जल्द निकलेंगी असिस्टेंट इंजीनियर की भर्तियां, GATE SCORE के माध्यम से होगी शॉर्टलिस्टिंग

UP GOVERNMENT JOB 2024:UPPCL में सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं उन्हें GATE क्वालीफाई होना चाहिए

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 15 Sept 2024 12:54 PM IST (Updated on: 15 Sept 2024 1:00 PM IST)
UP GOVERNMENT JOB 2024: UPPCL में जल्द निकलेंगी असिस्टेंट इंजीनियर की भर्तियां, GATE SCORE के माध्यम से होगी शॉर्टलिस्टिंग
X

UP GOVERNMENT JOB 2024: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड UPPCL द्वारा सहायक इंजीनियर के प्रशिक्षु पदों पर नौकरी के लिए अधिसूचना जारी की जायेगीI जिन कैंडिडेट्स के पास GATE स्कोर है या जो GATE 2025 का एग्जाम देने वाले हैं उन्हें इस भर्ती के योग्य माना जाएगा I भर्ती संबंधित अधिक सूचना के लिए UPPCL की pdf नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं I

UPPCL JOB: आवश्यक निर्देश

जो अभ्यर्थी UPPCL AE 2025 भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें अधिकृत वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से GATE पंजीकरण 2025 पूरा करना अनिवार्य है I कैंडिडेट्स के पास या तो वैध GATE स्कोर होना चाहिए। इन भर्तियों पर शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के लिए GATE स्कोर के अनुसार भर्तियों के लिए सुनिश्चितता प्राण की जाएगीI
भर्ती संबंधी अधिक जानकारी केलिए कैंडिडेट्स uppcl की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर aaदी गयी pdf के माध्यम से अधिक इनफार्मेशन हासिल कर सकते हैंI

UPPCL JOB: अनिवार्य शैक्षिक योग्यता

जो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बीई/बीटेक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
GATE SCORE - भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में वैध GATE 2025 स्कोर होना चाहिए।
आयु सीमा – GATE 2025 के माध्यम से UPPCL AE के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गयी है ।

UPPCL JOB: चयन प्रक्रिया

GATE 2025 के माध्यम से UPPCL AE भर्ती के लिए आवेदकों के चयन में निम्नलिखित चरण शामिल होंगेI
GATE 2025 स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा I रैंक के अनुसार ही प्राथमिकता दी जाएगी I
व्यक्तिगत साक्षात्कार / समूह चर्चा
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story