TRENDING TAGS :
Uppcs exam 2024: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक परीक्षा क़ी उत्तर कुंजी हुई जारी, 22 दिसंबर को थी परीक्षा
Uppcs exam 2024: उत्तर प्रदेश PCS प्रारम्भिक परीक्षा क़ी आंसर की 31 दिसंबर तक कर सकते हैं डाउनलोड
UPPCS EXAM 2024:यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा हेतु प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि कल यानि 31 दिसंबर, 2024 को UPPSC उत्तरकुंजी के लिए चैलेंज दर्ज करने क़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी । जिन भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा हेतु आपत्ति दर्ज करानी है, वे https://uppsc.up.nic.in/ इस अधिकृत website पर लॉगइन करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।..
डाक द्वारा भेजनी होगी आपत्तियां
आपत्तियों को अभ्यर्थी को ऑफलाइन प्रेषित करना जरूयी है. आपत्तियां दर्ज करने क़े बाद को परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन- 5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज- 211018 को संबोधित करते हुए डाक द्वारा भेजना होगा या फिर आयोग के काउंटर पर 31 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे तक प्रेषित करनी होगी। इसके साथ ही निर्धारित प्रारूप का भी विशेष ध्यान रखना होगा। अगर उत्तरकुंजी नहीं होगी, तो आयोग उसे स्वीकार नहीं करेगा। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक विवरण के लिए कैंडिडेट्स यूपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आपत्तियों क़ी होगी समीक्षा
आयोग द्वारा आपत्तियों का रिव्यू होगा परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणाम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी विवरण और अनिवार्य जानकारी दर्ज करके देख सकेंगे
दो शिफ्ट मे हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसक़े अंतर्गत प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित हई थी . परीक्षा में 10 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे
इस परीक्षा को पहले कई बार स्थगित किया गया था, पहले दौर मे यह परीक्षा 17 मार्च, 2024 को होनी थी, लेकिन आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 का पेपर लीक होने के बाद इसे पोस्टपोन कर दिया गया था .26 और 27 अक्टूबर के लिए तिथि घोषित क़ी गयी थी, फिर दो दिन, दो शिफ़्ट में परीक्षा कराने के विरोध के चलते इसे रद्द करना पड़ा था . 7 और 8 दिसंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया, लेकिन प्रयागराज में लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था दोबारा ये परीक्षा 22 दिसंबर को सुनिश्चित क़ी गयी थी.