TRENDING TAGS :
UPPCS PRE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश PCS प्रारम्भिक परीक्षा आज, सुबह 9.30 से आयोजित होगा एग्जाम
UPPCS exam 2024: उत्तर प्रदेश PCS प्री की परीक्षा आज सुबह 9:30 से आयोजित होनी है एग्जाम के लिए जरूरी निर्देश और नियम लागू किए हैं. परीक्षा के 45 मिनट पूर्व से ही परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो जाएंगे. एग्जाम के डेढ़ घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना जरूरी है.
UPPCS PRE EXAM 2024: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर यानि की आज आयोजित हो रही है. ये परीक्षा आज उत्तर प्रदेश राज्य के सभी 75 जिलों में और 1331 केंद्रों पर सम्पन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
आयोग के निर्देशानुसार 5,76,154 अभ्यर्थियों ने इस वाराश उत्तर प्रदेश पीसीएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा देने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया है।
परीक्षार्थी और निरीक्षक के लिए जरूरी निर्देश
परीक्षा के लिए सिर्फ परीक्षार्थी ही नहीं बल्कि कक्ष निरीक्षक के लिए भी कुछ आवश्यक निर्देश लागू किए गए हैं. कैंडिडेट्स को इन सभी नियमों को अनिवार्यतः फॉलो करना जरूरी है.
परीक्षा के लिए लागू किए गए निर्देश के. अनुसार कक्ष इंचार्ज भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे।
कैंडिडेट्स को डेढ़ घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य तौर पर जरूरी है। एग्जाम हॉल में एंट्री डेढ़ घंटा पूर्व ही मिलनी प्रारम्भ हो जाएगी.
परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व गेट लॉक हो जाएंगे।
कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र के साथ दो वैद्य फोटो और आईडी प्रूफ जिसमें आधार कार्ड , डीएल, पैन कार्ड, वोटर आईडी , पासपोर्ट आदि में से कुछ भी हो सकता हैं. इन सभी डॉक्यूमेंट की मूल प्रति व फोटोकॉपी भी लेकर जाना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों को तभी प्रवेश मिलेगा जब उनकी बायोमीट्रिक जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी । आइरिश स्कैनिंग के बाद पुष्टिकरन हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर होलोग्राम अंकित किया जाएगा, है।
परीक्षा समाप्त होने से पांच मिनट पूर्व कक्ष निरीक्षक सभी परीक्षार्थी ये अनाउंसमेंट करेंगे कि परीक्षा पूरी होने वाली है और उसके बाद परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी अभ्यर्थी केंद्र से बाहर नहीं जाएंगे।
परीक्षा समाप्ति पर 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की परमिशन प्रदान की जाएगी. इसकी सूचना उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय ही दे दी जाएगी।