TRENDING TAGS :
UPPSC EXAM,: उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हो सकती दोबारा, ये है पूरी प्रक्रिया
Uppsc exam: uppsc RO परीक्षा पुनः नियोजित हो सकती है
UPPSC EXAM: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा एक साल से लंबित पड़ी है और आयोग द्वारा अब तक यह तय नहीं कर सका कि परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के कारण ARO/RO प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कब संचालित हो सकती है I
11 फरवरी को हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश की समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 पिछले साल 11 फरवरी को संचालित की गई थी। आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था
इतने केन्द्रो में हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश द्वारा 58 जिलों के 2387 केंद्रों में समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा आयोग द्वारा किन्ही कारणों से रद्द करनी पड़ी थी। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को विश्वस्त किया गया था कि पुनर्परीक्षा पर जल्द ही कोई निर्णय लेकर नई तिथि घोषित की जाएगी।
दो पाली में होंगी परीक्षा
प्रश्नपत्र लीक होने के बाद आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के प्रारूप में भी परिवर्तन किया गया था I परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी I सामान्य अध्ययन व सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं सिर्फ प्रथम ही पाली मे कंडक्ट करने का निर्णय किया गया था। आयोग द्वारा दिसंबर 2024 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी थी लेकिन केंद्र निर्धारण की नीति में बदलाव के कारण आयोग को एक ही दिन में परीक्षा कराने के लिए केंद्र नहीं मिल सके।