TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव (AR) पदों पर आज 28 अगस्त से करें आवेदन, जानें डिटेल

UPPSC AR BHARTI EXAM 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 28 Aug 2024 2:52 PM IST
UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव (AR) पदों पर आज 28 अगस्त से करें आवेदन, जानें डिटेल
X

UPPSC RECRUITMENT 2024: उत्तर प्रदेश में जो कैंडिडेट्स सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक हैं वे उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) में सहायक कुलसचिव "AR" भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं I आवेदन की प्रक्रिया आज 28 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 28 सितंबर तय की गयी हैI इस परीक्षा के जरिये कुलसचिव के कुल 38 पदों पर भर्ती की जाएगी I UPSC, उत्तर प्रदश लोक सेवा आयोग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गयी है I

UPPSC Recruitment 2024:कौन कर सकता आवेदन?

UPPSC द्वारा विज्ञापित उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 के माध्यम से 30 से 45 वर्ष के लोग अप्लाई कर सकते हैंI

UPPSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए आयोग की अधिकृत वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन/एडवर्टीजमेंट सेक्शन में जाना है । वहां इस भर्ती के लिए दिए गए एक्टिव लिंक से अप्लाई करें उसके बाद UPPSC द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सब्मिट कर देंI

UPPSC Recruitment 2024: जरूरी निर्देश

UPPSC द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए ONE TIME REGISTERAITON यानि OTR पंजीकरण करना अनिवार्य है I इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर विकल्प दिया गया है। पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी आयोग द्वारा आवंटित OTR नंबर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story