×

UPPSC COMBINED AGRICULTURE SERVICES 2024: उत्तर प्रदेश संयुक्त क़ृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए करें पंजीकरण, 11 नवंबर अंतिम तिथि

Uppsc joint Agriculture services 2024: उत्तर प्रदेश संयुक्त क़ृषि परीक्षा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थी जरूरी निर्देशानुसार मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 4 Nov 2024 4:24 PM IST (Updated on: 4 Nov 2024 4:28 PM IST)
UPPSC COMBINED AGRICULTURE SERVICES 2024: उत्तर प्रदेश संयुक्त क़ृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए करें पंजीकरण, 11 नवंबर अंतिम तिथि
X

UPPSC EXAM: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC द्वारा यूपी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है । जो भी अभ्यर्थी यूपी psc प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए मुख्य परीक्षा से संबंधित रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2024 है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अपना OTR नंबर देना अनिवार्य है

ये थी प्री परीक्षा तिथि ?

UPPSC प्री एग्जाम दो शिफ्ट्स में आयोजित हुआ था , ये परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सम्पन्न की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 18 सितंबर को घोषित किए गया था. मुख्य परीक्षा के लिए करीब 2,029 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है । Uppsc के इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से आयोग के द्वारा 268 पदों को भरा जाएगा. Uppsc mains परीक्षा के लिए कुल 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की गयी थीं, जिसमें से सिर्फ 23,866 पदों पर ही पंजीकरण हुए थे.

Uppsc mains के लिए ऐसे करें पंजीकरण

जो भी अभ्यर्थी uppsc agriculture की मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी निर्देशों का पालन कर सकते हैं

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

इसके बाद “विज्ञापन संख्या A-3/E-1/2024, संयुक्त राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 पर जाएं. इसपर विजिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो दिखाई देगी. वहां दिए गए विकल्प पर कैंडिडेट्स को OTR नंबर भरना होगा.

Authenticate' से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स को 'Applicant Dashboard' नाम का एक ऑप्शन नज़र आएगा. कैंडिडेट्स इस विकल्प पर विजिट करें और संबंधित पद के सामने चेक लेटेस्ट स्टेटस पर जाएं. वहां एक फॉर्म खुलेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी सभी जरूरी जानकारियां दर्ज कर सकते हैं

निर्देशित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जरूरी डाक्यूमेंट्स का प्रिंट आउट लेकर रख लें, आवेदन करने से पूर्व अधिकृत वेबसाइट पर दी गयी सभी महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन संबंधी समस्त डिटेल चेक कर लें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story