×

UPPSC PCS 2021 Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UPPSC PCS 2021 Final Result: आयोग ने परीक्षा का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड किया है।

Anant kumar shukla
Published on: 19 Oct 2022 8:19 PM IST (Updated on: 19 Oct 2022 8:39 PM IST)
UPPSC PCS Result 2022 final results announced check results
X

UPPSC PCS Result 2022 final results announced check results (Social Media)

UPPSC PCS 2021 Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित विभिन्न पदों पर परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग ने परीक्षा का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर डाउनलोड किया है। परीक्षा का परिणाम यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने जारी किया है। परीक्षा में पहले स्थान पर अतुल कुमार सिंह दूसरे स्थान पर सोमिया मिश्रा और तीसरे स्थान पर अमनदीप का चयन हुआ है। बता दें कि दूसरे और तीसरे नंबर के टॉपर यूपी के प्रतापगढ़ से रहने वाले हैं। हाईकोर्ट से सिंगल बेंच के फैसले को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच रद्द किए जाने के बाद आयोग ने जारी किया रिजल्ट,

यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। सितंबर माह में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था।

कुछ आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले यूपीपीसीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद डाउनलोड रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • लॉगिन डिटेल जैसे नाम रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ आज भर कर सबमिट करें
  • अब रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर शो करने लगेगा इसे डाउनलोड करें वह भविष्य के लिए फोटो कॉपी निकलवा कर रखें

बता दें कि यूपीपीएससी द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन 5 फरवरी 2021 को आमंत्रित किए थे। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च, 2021 था। इन पदों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर, 2021 को हुआ था। जबकि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 01 दिसंबर 2021 को घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा का परिणाम 12 जुलाई, 2022 को आया। इंटरव्यू 21 जुलाई, 2022 से शुरू हुई। इंटरव्यू के लिए चयनित 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 अभ्यर्थी उपस्थित थे। फाइनल रिजल्ट आज 19 अक्टूबर, 2022 को घोषित कर दिया गया। वैकेंसी 678 पदों के लिए थी, जिसके सापेक्ष में 627 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story