×

UPPSC Recruitment 2023: यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

UPPSC Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Durgesh Bhatt
Published on: 5 Sep 2023 11:17 AM GMT
UPPSC Recruitment 2023: यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
X
UPPSC Recruitment 2023 (Pic: Newstrack)

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2023 है। इस भर्ती के तहत कुल 300 पदों को भरा जाएगा है, जिनमें से 48 पद स्टाफ नर्स आयुर्वेद के लिए और 252 पद स्टाफ नर्स आयुर्वेद महिला पद के लिए हैं।

अहम तिथियां (Important date)

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 04 सितंबर 2023

आवदेन करने की अंतिम तिथि - 4 अक्टूबर 2023

वैकेंसी डिटेल (Vacancy Details)

कुल पद – 300

स्टाफ नर्स आयुर्वेद पुरूष – 48 पद

स्टाफ नर्स आयुर्वेद महिला – 252 पद

आयु सीमा (Age limit)

यूपीपीएससी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application fee)

यदि उम्मीदवार सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या पिछड़े वर्ग की किसी अन्य श्रेणी में आते हैं तो उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में कुल ₹125 का भुगतान करना होगा। बेंचमार्क विकलांगता वाले लोगों (पीडब्ल्यूबीडी) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹25 का शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और उम्मीदवारों को ₹65 का परीक्षा शुल्क देना होगा।

UPPSC Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

Step 1. कैंडिडेट सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

Step 2. अब होमपेज पर उपलब्ध स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।

Step 3. अब अपना रजिस्ट्रेशन फार्म भरे और आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Step 4. आवेदन पत्र भरे और जरूरी दस्तावेज अपलोड़ करें।

Step 5. अब शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म जमा करें।

Step 6. अंत में भविष्य के जरूरतों के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story