TRENDING TAGS :
UPPSC RO and ARO BHARTI 2025: 27 जुलाई को होगी ARO एवं RO की परीक्षा, घोषित हुई नयी तिथि
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की नयी तिथियां पुनः प्रकाशित हो गई हैं ये तिथि एक बार प्रश्नपत्र लीकन्होने के चलते दोबारा जारी हुई है
UPPSC BHARTI: यूपीपीएससी द्वारा आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा हेतु नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है। ये परीक्षा 27 जुलाई को पुनः सम्पन्न होगीI परीक्षा सुबह की पाली में 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित होगी I निर्देश के अनुसार आयोग द्वारा परीक्षा उत्तरप्रदेश के 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
पेपर लीक के कारण निर्धारित हुई नयी परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश आयोग द्वारा संचालित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को संचालित हुई थी किन्तु गत समय पर प्रश्नपत्र के लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी । परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए निर्धारित की गई। इस बार भी विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग को परीक्षा तिथि में परिवर्तन करना पड़ गया था। आयोग द्वारा परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव करते हुए इसे एक दिन एक ही पाली में आयोजित करने का निर्णय लेते हुए नई परीक्षा तिथि की घोषणा की गई है I
411 पदों के लिए होगी भर्तियां
आयोग के द्वारा आरओ/एआरओ लिए ये भर्ती प्रक्रिया 411 पदों हेतु सम्पन्न की जानी है I जारी सूचना के दृष्टिगत भर्ती के लिए लगभग 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र से संबंधित सूचना के लिए आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर स्वयं को अपडेट रखें I
आरओ और एआरओ से संबंधित संपूर्ण जानकारी
समीक्षा अधिकारी (RO) द्वितीय श्रेणी का राजपत्रित अधिकारी होता है.
सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) तृतीय श्रेणी का अराजपत्रित अधिकारी होता है I
योग्यताएं क्या होनी चाहिए
स्नातक अभ्यर्थी इन दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के माध्यम निर्धारित की गयी है
परीक्षा पद्धति
प्रारंभिक परीक्षा
दो प्रश्नपत्र होते हैं,सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी.
प्रारंभिक परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
मुख्य परीक्षा
सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी एवं प्रारूपण के तीन पेपर तथा हिंदी निबंध का एक अतिरिक्त वर्णनात्मक पेपर सम्मिलित होता है.
चयन प्रक्रिया क्या होती है
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन किया जाता है.
वेतन:
वेतनमान आयोग के तय निर्देशानुसार राज्य स्तरीय मानकों के अनुसार तय होता है.
UPPSC ने आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं, जैसे कि प्रारंभिक परीक्षा में अब दो की जगह सिर्फ एक पेपर होगा.