×

Uppsc scientist officer exam: उत्तर प्रदेश वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा हुई स्थगित , 17 नवंबर को थी ये परीक्षा

UPPSC SCIENTIST OFFICER EXAM 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा स्थगित कर दी गयी है जल्द ही नई तिथि जारी होगी

Garima Shukla
Published on: 6 Nov 2024 8:09 PM IST
Uppsc scientist officer exam: उत्तर प्रदेश वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा हुई स्थगित , 17 नवंबर को थी ये परीक्षा
X

UPPSC VACANCY : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी संबंधित लिखित परीक्षा कैंसिल कर दी गयी है। Uppsc द्वारा इसके लिए अधिकृत सूचना दी गयी है. ये परीक्षा अब नवंबर में नहीं होगी। पहले ये परीक्षा 17 नवंबर 2024 को निर्धारित थी, लेकिन फिलहाल इसे शासनादेश अधिनियम 1985 संशोधन के अंतर्गत स्थगित कर दिया गया है। अधिकृत सूचना अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से देख सकते हैं।

PDF में दी गयी जरुरी जानकारी

कैंडिडेट्स UPPSC परीक्षा कैंसिल होने से संबंधित अधिकृत सूचना अभ्यर्थी यूपीपीएससी की official वेबसाइट के 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन से चेक कर सकते हैं। Pdf के माध्यम से अभ्यर्थी सभी जानकारियां चेक कर सकते हैं.

7 और 8 दिसंबर को है Aro और Ro परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा UPPSC-Pre और RO ARO भर्ती परीक्षाओं की डेट्स यानि तारीखें जारी कर दी गयी हैं। अब फिलहाल येदोनों ही एग्जाम दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी। Uppsc प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को कंडक्ट की जाएगी । वहीं RO/ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को सम्पन्न होगी ।परीक्षा विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी. इसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे.

जरुरी जानकारी के लिए निर्देश

UPPSC परीक्षा से कुछ दिन पूर्व अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र घोषित किए जाएंगे। कैंडिडेट्स को परामर्श दिया जाता है कि इस भर्ती परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए यूपीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट विजिट कर रहें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story