×

UPPSC STAFF NURSE EXAM 2024:परीक्षा कल 8 सितम्बर को , अब 300 की जगह 120 पदों पर होगी भर्ती

UPPSC STAF NURSE 2024: UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद की भर्ती के लिए कल 8 सितम्बर को परीक्षा आयोजित होगी जो भी अभ्यर्थी अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये हैं वे अधिकृत वेबसाइट से इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Sept 2024 11:43 AM IST
UPPSC STAFF NURSE EXAM 2024:परीक्षा कल 8 सितम्बर को , अब 300 की जगह 120 पदों पर होगी भर्ती
X

UPPSC STAFF NURSE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा कल यानि 8 सितम्बर को तरफ से UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती परीक्षा सम्पन्न होने जा रही है I इस परीक्षा के लिए पहले 300 पदों के लिए भर्ती की जानी थी लेकिन अब ये भर्तियां 180 पदों पर की जाएंगीI हालांकि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किये जा चुके हैं I जिन अभ्यर्थी ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किये हैं I वे UPPSC की अधिकृत वेबसाइट uppsc.up.nic.in से प्रवेश पत्र की प्रति का प्रिन्टऑउट ले सकते हैं I

कल 8 सितम्बर को आयोजित हो रही है परीक्षा

निर्देशित जानकारी के अनुसार UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार 8 सितंबर को लखनऊ में बने परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे और द्वितीय पाली 3: 30 बजे से 4:30 बजे तक संचालित की जाएगीI

चयन प्रक्रिया

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती परीक्षा के चयन प्रक्रिया के तहत तीन चरण लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परिक्षण शामिल किये गए हैं । इन सभी चरणों को उत्तीर्ण करके चयनित होने वाले अभ्यर्थी को ग्रेड पे 4600 के अनुसार 44900 रुपये से 1,42,1,42,400 रुपये तक सैलरी प्रदान की जाएगी

120 सीटें पहले की अपेक्षा की गयी कम

UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती पर परीक्षा कुल 180 पदों के लिए सम्पन्न की जाएगी। आयोग ने पहले 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया लेकिन बाद में 120 पद कम कर दिए। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करके इस निर्देश की पुष्टि की I परीक्षा के लिए पहले ही जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैंI

रिक्तियों की संख्या

UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 180 पदों के लिए सम्पन्न की जाएगी। जिसके अंतर्गत महिला .रिक्तियों की संख्या 162 और पुरुष रिक्तियों की संख्या 18 निर्धारित की गयी है। इसके लिए वर्ग अनुसार पदों की संख्या सुनिश्चित की गयी है I
महिला रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित - 64 पद, अनुसूचित जाति - 34 पद, अनुसूचित जन जाति - 4 पद, ओबीसी - 44 पद, ईडब्ल्यूएस - 16 पद
पुरुष रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित - 8 पद,अनुसूचित जाति - 4 पद,अनुसूचित जन जाति - 0 पद,ओबीसी - 5 पद,ईडब्ल्यूएस - 1 पद



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story