×

UPSC CDS I Final Result 2022: यूपीएसी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट आउट, इतने कैंडिडेट का हुआ सेलेक्शन

UPSC CDS Result Declared: वे उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस एग्जाम में शामिल हुए है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 22 Nov 2022 1:13 PM IST
UPSC CDS 2022 Result declared today check here
X

UPSC CDS 2022 Result declared today check here (Social Media)

UPSC CDS I Final Result 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सीडीएस परीक्षा 2022 (UPSC CDS Result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस एग्जाम में शामिल हुए है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन में कुल 164 उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अब Combined Defence Services Examination (I) लिंक पर क्लिक करें।

यहां से रिजल्ट चेक करे और डाउनलोड करें।

भविष्य की जरूरतों के लिए इसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कुल इतने उम्मीदवार हुए सफल

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 'अप्रैल, 2022 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2022 के रिजल्ट के आधार पर और इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के 154वें (डीई) कोर्स में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर अर्हता प्राप्त करने वाले 164 (104 + 46 + 14) उम्मीदवारों की मेरिट के क्रम में शामिल किया गया।

नोटिस में आगे कहा गया कि सूची तैयार करने में मेडिकल एग्जामिनेशन के रिजल्ट को शामिल नहीं किया गया है। परिणाम वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर तब उपलब्ध होंगे जब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) के नतीजे (ओटीए) सीडीएस के लिए जारी हो जाएंगे।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story