UPSC CDS 2 Recruitment 2023: यहां निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

UPSC CDS 2 Recruitment 2023: यूपीएससी की ओर से सीडीएस II के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

Vertika Sonakia
Published on: 18 May 2023 9:46 AM GMT (Updated on: 18 May 2023 10:09 AM GMT)
UPSC CDS 2 Recruitment 2023: यहां निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
X
UPSC CDS 2023 भर्ती (फोटो: सोशल मीडिया)

UPSC CDS 2 Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन 2 2023 (UPSC CDS 2) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यूपीएससी ने सीडीएस II के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मई शुरू होकर 6 जून 2023 तक जारी रहेगी।

UPSC CDS भर्ती की शैक्षणिक योग्यता

यूपीएससी सीडीएस II में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से

  • स्नातक डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री
  • फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ के साथ 12वीं एवं स्नातक डिग्री
  • बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

UPSC CDS आवेदन प्रक्रिया

  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट व्हाट्स न्यू सेक्शन में सीडीएस 2 से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
  • एक नए पेज पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आप न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आप आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।
  • फॉर्म को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाले।

सीडीएस कैरियर विकास

कमीशन अधिकारियों के रूप में भारतीय रक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सेवा के मानदंडों और समय अवधि के अनुसार पदोन्नत किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे रैंक-वार पोस्ट सूची देख सकते हैं:

  • कप्तान - दो साल की कमीशन सेवा
  • मेजर - छह साल की कमीशन सेवा
  • लेफ्टिनेंट कर्नल - कमीशन सेवा के तेरह वर्ष
  • कर्नल - पंद्रह साल की कमीशन सेवा
  • कर्नल (टीएस) - छब्बीस साल की कमीशन सेवा
  • मेजर जनरल - पच्चीस साल की कमीशन सेवा
  • ब्रिगेडियर - तेईस साल की कमीशन सेवा
  • लेफ्टिनेंट जनरल - अट्ठाईस साल की कमीशन सेवा
  • सामान्य - कोई प्रतिबंध नहीं
  • लेफ्टिनेंट - ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही प्रमोशन

UPSC CDS आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा II, 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा। महिला कैंडिडेट्स, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है।

UPSC CDS वैकेंसी डिटेल

  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून - 100
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला - 32
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद - 32
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 120वीं एसएससी (पुरुष) (एनटी) - 169
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 34 वीं एसएससी महिला (एनटी) - 16
  • कुल – 349 पद

Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story