×

UPSC EXAM 2024: UPSC कंबाइंड GEO SCIENTIST प्री परीक्षा के लिए करें आवेदन, 85 पदों पर होगा चयन

UPSC EXAM 2024: पंजीकृत अभ्यर्थी 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत आयोग 85 पदों को भरेगा। UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 3 चरणों में होगीI

Garima Shukla
Published on: 4 Sept 2024 6:14 PM IST
UPSC EXAM 2024: UPSC कंबाइंड GEO SCIENTIST प्री परीक्षा के लिए करें आवेदन, 85 पदों पर होगा चयन
X

UPSC EXAM 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आज 4 सितंबर से यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिए गए हैं. जो कैंडिडेट्स भू विज्ञान क्षेत्र में करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं, उनके लिए ये परीक्षा देने का अच्छा अवसर है I UPSC कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2024 तय की गयी है.

जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य है वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC EXAM 2024: कब होगी ये परीक्षा

UPSC EXAM 2024: UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 प्रीलिम्स परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होगी. प्रीलिम्स में जो अभ्यर्थी सफल होंगे वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेबल होंगे होगी. प्री रिजल्ट्स घोषित होने के बाद UPSC कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 मुख्य परीक्षा 21 जून 2025 को संचालित की जा सकती है.

UPSC EXAM 2024:कितनी चाहिए उम्र सीमा

1 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. रिजर्व श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में रियायत प्रदान की गई है. नियमानुसार विशिष्ट विभागों के सरकारी कर्मचारियों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम 7 वर्ष तक रिलैक्सेशन प्रदान किया जायेगा I

UPSC EXAM 2024: जरूरी योग्यता

जो कैंडिडेट्स COMBINED GEO साइंटिस्ट प्री परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं .

UPSC EXAM 2024: आवेदन शुल्क

अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय है. सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी , अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

UPSC EXAM 2024: कैसे आवेदन करें

UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. उसके बाद what's new section के परीक्षा से संबंधित अधिसूचना देखेंI भर्ती के लिए लिंक टैब के अंतर्गत, 'यहां क्लिक करें' टैब पर विजिट करें.वहां दिए गए सभी आवश्यक विवरण भरें. सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करेंI पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें आवेदन सबमिट कर दें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story