×

Upsc exam 2025: UPSC द्वारा cds nda की परीक्षा क़े लिए आज से शुरू होगी संशोधन प्रक्रिया, जानें क्या है जरूरी प्रक्रिया

UPSC EXAM 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा cds, nda और na इन सभी परीक्षाओं क़े लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट्स जरूरी योग्यता पूरी करक़े इस भर्ती क़े लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Garima Shukla
Published on: 1 Jan 2025 10:08 AM IST
Upsc exam 2025: UPSC द्वारा cds nda की परीक्षा क़े लिए आज से शुरू होगी संशोधन प्रक्रिया, जानें क्या है जरूरी प्रक्रिया
X

UPSC 2025: यूपीएससी द्वारा एनडीए और सीडीएस एग्जाम हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गयी है। इस परीक्षा हेतु अभ्यर्थी 1 जनवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अधिकृत वेबसाइट https://upsc.gov.in/ से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर इस संदर्भ में सूचना में वर्णित है "टेक्निकल इश्यूज की वजह से एनडीए-I और सीडीएस-I परीक्षा, 2025 की अंतिम तिथि को 01.01.2025, बुधवार शाम 6 बजे तक की तिथि बढ़ा दी गयी है । आयोग द्वारा निर्देश है जो कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सके थे उनके पास आवेदन करने का अंतिम अवसर है. कैंडिडेट्स योग्यता अनुरूप अप्लाई कर सकते हैं.

इतना पड़ेगा आवेदन शुल्क

एनडीए और एनए I परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना है. कैंडिडेट्स एससी/एसटी/महिला उम्मीदवार क़े लिए आवेशन निःशुल्क है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग क़े माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षा हेतु यदि आवेदन करना चाहते हैं तो UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करना होगा। यूपीएससी एनडीए और एनए, सीडीएस I 2025 लिंक पर विजिट करना होगा। उसके बाद आवेदन संबंधी नया पेज प्रदर्शित होगा कैंडिडेट को पंजीकरण डिटेल दर्ज करनी होगी। सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

आज से होगा संशोधन

एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए सुधार प्रक्रिया 7 जनवरी, 2025 तक संचालित होगी । यदि कोई अभ्यर्थी इस अवधि के दौरान अपने पंजीकरण प्रोफ़ाइल में कोई बदलाव करना चाहता है तो उसे लॉगिन करना आवश्यक होगा आवेदन पत्र में संशोधन के लिए कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story