TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSC CAPF DAF : CAPF की लिखित परीक्षा में है उत्तीर्ण, आगे की प्रक्रिया के लिए करें ये जरूरी कार्य

UPSC DAF 2024: upsc ने capf के लिए DAF जारी किए है जो अभ्यर्थी लिखित में उत्तीर्ण हुए है वे ये विस्तृत आवेदन पत्र भर दें

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Oct 2024 1:53 PM IST (Updated on: 7 Oct 2024 1:56 PM IST)
UPSC CAPF DAF : CAPF की लिखित परीक्षा में है उत्तीर्ण, आगे की प्रक्रिया के लिए करें ये जरूरी कार्य
X

Upsc CAPF DAF 2024: जिन्होंने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा दी थी और उसमें सफल हुए है उनके लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विस्तृत आवेदन पत्र यानि DAF जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी सीएपीएफ में आगे की प्रक्रिया के लिए इंट्रेस्टेड है वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपने DAF फॉर्म भर सकते हैं।

यूपीएससी इन पदों के लिए DAF से संबंधित आवेदन प्रक्रिया 18 अक्तूबर शाम 6 बजे समाप्त कर देगा। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 506 रिक्तियों को भरा जाएगा. इन भर्तियों में से 186 रिक्तियां BSF के लिए, 120 सीआरपीएफ के लिए, 100 CISF के लिए, 58 ITBP के लिए और 42 SSB के लिए आरक्षित हैं।

लिखित परीक्षा का परिणाम 24 सितंबर को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए है वे उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा के लिए उपस्थित रहेंगे.. अगली प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और चिकित्सा मानक परीक्षण किया जाएगा।

ऐसे भरें डीएएफ

कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

उसके बाद म पेज DAF फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।

वहां कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल संबंधी समस्त डिटेल दर्ज करें।

इसके बाद कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र भरें। आखिरी में सबमिट पर क्लिक करें और वैरिफिकेशन पूरा करें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story