×

UPSC EXAM 2024: यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट हुए जारी, जाने कैसे देखे परिणाम

UPSC EXAM 2024: upsc द्वारा IAS और ISS परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से result चेक कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 16 Dec 2024 2:01 PM IST
UPSC EXAM 2024: यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट हुए जारी, जाने कैसे देखे परिणाम
X

Upsc exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है , जिस भी कैंडिडेट ने ये भर्ती परीक्षा के दी थी वे अधिकृत वेबसाइट (upsc.gov.in) के जरिए यूपीएससी आईएसएस, आईईएस फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आयोग का निर्देश

अधिकृत निर्देश में वर्णित है "जिन भी कैंडिडेट्स का परिणाम अनंतिम रखा गया है, उन्हें नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक आयोग ऐसे अभ्यर्थीयों से प्रतीक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता और इन अनंतिम स्थिति स्पष्ट नहीं कर देता।

"पदनुसार चयन

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत आईईएस के 18 और आईएसएस के 33 रिक्तियों को भरा जाएगा। हालांकि, पीडब्लूबीडी- 2 और पीडब्लूबीडी- मात्र 31 कैंडिडेट्स का ही IAS के लिए सिलेक्शन हुआ हैं

तीन महीने तक रिजल्ट रहेगा मान्य

ग द्वारा जारी किए गए उपरोक्त परीक्षा परिणाम जारी होने क़ी तिथि से अगले तीन वर्ष तक वैलिड रहेंगे। इस अवधि के दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य संचालित होगा. यदि अभ्यर्थी अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत करने में अक्षम रहता है, तो उसकी सदस्य्ता कैंसिल हो जाएगी ।

इस दिन हुई थी परीक्षा

आयोग द्वारा 21 से 23 जून तक यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2024 सम्पन्न हुई थी । लिखित परीक्षा के परिणाम अगस्त 2024 में जारी हुए थे।

ये हैं टॉपर

स्निग्धा अधिकारी ने आईएसएस परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया है जबकि अनुराग गौतम ने आईईएस परीक्षा में शीर्ष rank प्राप्त क़ी है।.

अन्नतिम परिणाम ऐसे करें चेक

सर्वप्रथम यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइट (upsc.gov.in) पर विजिट करें । परीक्षा के संबंधित परिनाम लिंक पर विजिट करें । इसके बाद upsc संबंधित नया पेज प्रदर्शित होगा, जहां IES और ISS अंकों के लिए लिंक प्रदर्शित होगा। उस जरूरी लिंक पर क्लिक करें और पुनः एक नई pdf फाइल उयलब्ध होगी वहाँ से परिणाम डाउनलोड कर लें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story