TRENDING TAGS :
UPSC EXAM 2025: UPSC संयुक्त भू वैज्ञानिक परीक्षा के लिए घोषित हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
Upsc exam 2025: UPSC भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से admit card डाउनलोड कर सकते हैं
UPSC EXAM : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2025 प्रारंभिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अधिकृत बसाइट (upsc.gov.in) के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी, 2025 को संचालित होंगी । परीक्षा दो सत्रों में सम्पन्न क़ी जाएगी । प्रथम पाली क़ी परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक संचालित होंगी, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक संचालित होगी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य श्रेणी I में 24 और श्रेणी II में 61 भर्तियों को भरना अनिवार्य तौर पर आवश्यक ।
परीक्षा दिवस के लिए निर्देश
कैंडिडेट्स को समय पर अपना ई-प्रवेश पत्र अनिवार्य तौर पर प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी अपना ई-प्रवेश पत्र पेश नहीं करेंगे तो किसी भी स्थिति में उन्हें परीक्षा कंडक्ट की अनुमति प्रदान नहीं क़ी जाएगी।परीक्षा स्थल पर अभ्यर्थी का फोटो आईडी कार्ड लाना अनिवार्य तौर पर आवश्यक है
यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो प्रदर्शित नहीं हो रही है, धुंधली है , तो कैंडिडेट्स दो (2) समान फोटोग्राफ (प्रत्येक के लिए एक फोटो) ले जाएं।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश प्रत्येक सत्र में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व पूरा कर दिया जाएगा। प्रवेश बंद होने के बाद अभ्यर्थी को परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी ।
अभ्यर्थी अपने साथ काला बॉल पेन ले जाना जरूरी है । OMR उत्तर पुस्तिका में उत्तरों को चिह्नित करने के लिए काले रंग के पेन क़ी जरूरत है
प्रवेश पत्र करें डाउनलोड
सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर, नए टैब पर जाएं और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें I