UPSC MAINS 2024: 8 लाख अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा UPSC MAINS , जानें कैसे बनेगी मुख्य परीक्षा की मेरिट

UPSC MAINS 2024: UPSC MAINS एग्जाम में ड्रेस कोड दिया गया है जिसे धारण करना हर एक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 21 Sep 2024 11:58 AM GMT (Updated on: 21 Sep 2024 12:02 PM GMT)
UPSC MAINS 2024: 8 लाख अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा UPSC MAINS , जानें कैसे बनेगी मुख्य परीक्षा की मेरिट
X

UPSC MAINS 2024: यूपीएससी सीएसई MAINS की परीक्षा कल 20 सितम्बर से शुरू हो चुकी है I ये परीक्षा 29 सितम्बर तक संचालित होगी I परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है ये पेपर दो पालियो सुबह और दोपहर की शिफ्ट्स में हो रही है I UPSC MAINS परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तैयार किया गया है I कैंडिडेट्स को उसी ड्रेस कोड में तैयार होकर जाना अनिवार्य है I

ये होती है UPSC CIVIL सर्विसेज की मेरिट पद्धति

UPSC MAINS एग्जाम में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें से दो पेपर्स क्वालीफाई करने होते हैं I जोकि भारतीय भाषा हिंदी और इंग्लिश के देने होते हैं और जो सात पेपर होते हैं उनके अंक फाइनल मेरिट में जोड़े जाते हैं I MAINS के फाइनल मेरिट के बाद ही इंटरव्यू होता है जिसके मार्क्स जुड़कर परिणाम घोषित किये जाते हैं I उसके आधार पर जो कैंडिडेट्स पास होते उनकी ट्रेनिंग होती है और कैडर के अनुसार नियुक्ति होती है.

8 लाख अभ्यर्थी तय करेंगे कट ऑफ

इस बार UPSC परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं I परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेरिट इस बार औसत जा सकती हैI अगर परीक्षार्थी परीक्षा ड्राप कर देते हैं तो मेरिट और कट ऑफ बढ़ सकती है I इसके बाद इंटरव्यू में शामिल होने वाले परीक्षार्थी की संख्या भी MAINS परीक्षा परिणाम के मेरिट पर तय होती है
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story