TRENDING TAGS :
Upsc mains exam 2024: UPSC मुख्य परीक्षा परिणाम किसी भी समय हो सकता है जारी, कट ऑफ भी होगी घोषित
Upsc mains exam 2024: UPSC मुख्य परीक्षा परिणाम और cut off जल्दी ही जारी हो सकता है. मेरिट लिस्ट भी अधिकृत website पर प्रकाशित होगी.
Upsc exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 की परीक्षा 20, 21, 22, 28, और 29 सितंबर 2024 को आयोजित होगी. अब जल्द ही इस भर्ती परीक्षा का परिणाम. जारी होने वाला है. हालांकि पिछले वर्ष के परिणाम पर नजर डाले तो upsc मुख्य परीक्षा का परिणाम 8 दिसंबर को हुआ था इस अनुसार जल्द ही UPSC जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट और रिजल्ट उपलब्ध करवा सकता है।
रिजल्ट के साथ कटऑफ भी होगा घोषित
UPSC द्वारा परिणाम के साथ ही मुख्य परीक्षा की cut off भी आएगी. ये cutoff वर्ग के अनुसार घोषित होगी. जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा के अनुसार निर्देशित कटऑफ प्राप्त करेंगे वे इस भर्ती परीक्षा के अंतिम दौर में शामिल होंगे
डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
UPSC CSE मुख्य परीक्षा की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें ।
इसके बाद What’s New सेक्शन में परिणाम से संबंधित pdf लिंक पर विजिट करना होगा।
इसके बाद upsc का रिजल्ट पीडीएफ दिखाई देगा कैंडिडेट्स लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।
इस तिथि में हुई थीं परीक्षा
UPSC द्वारा आवेदन 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक हुए थे। इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को आयोजित करवाया गया था और परिणाम 1 जुलाई 2024 को आया था। प्री परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 से 29 सितंबर 2024 तक संचालित हुआ था
इतने पदों पर होगी भर्ती
।जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उनका. इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगी । Upsc की इस भर्ती से कुल 1056 रिक्त पदों को भरा जाएगा