×

UPSC NDA 2 Result 2022: यूपीएसी ने जारी किए NDA 2 के नतीजे

UPSC NDA 2 Result 2022: परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए देख सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा 2022 का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 20 Sept 2022 11:35 AM IST
upsc nda 2 result 2022 out at upsc gov in get link here
X

upsc nda 2 result 2022 out at upsc gov in get link here (Social Media)

Click the Play button to listen to article

UPSC NDA 2 Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 19 सितंबर को यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2022 का परिणाम जारी किया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए देख सकते हैं। आपको बता दें कि UPSC NDA 2 परीक्षा 2022 का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था। जिसके माध्यम से NDA के थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 150वें कोर्स में एडमिशन दिए जाएंगे। इसी के साथ 112वें भारतीय नौसेना अकादमी (INAC) कोर्स में प्रवेश मिलगा, जो 2 जुलाई 2023 से शुरू होगा। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 400 पद भरे जाएंगे।

रिजल्ट देखने के लिए इसे 'Newstrack' क्लिक करें।

इस प्रकार डाउनलोड करें रिजल्ट

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध "What's New" टैब पर क्लिक करें। फिर "Written Result National Defence Academy and Naval Academy Examination (II), 2022" पर क्लिक करें। यूपीएससी एनडीए परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब डाउनलोड करे और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें अभ्यर्थी के रोल नंबर दिए गए हैं। अब इन उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा। जिसमें उनकी पर्सनालिटी टेस्ट और इंटेलिजेंस जांच की जाएगी। अंतिम परिणाम की जारी तिथि से (15) दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।

आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किसी भी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के टेलीफोन नंबर 011-23385271/ 011-23381125/ 011-23098543 पर 10:00 बजे से 17:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। पहली पसंद के रूप में सेना/राष्ट्रीय रक्षा अकादमी चुनने के लिए टेलीफोन नंबर 011-26175473 या joinindianarmy.nic.in पर संपर्क करें, 011-23010097/ई-मेल: officer-navy@nic.in या पहली पसंद के रूप में नौसेना/नौसेना अकादमी चुनने के लिए joinindiannavy.gov.in और पहली पसंद के रूप में वायु सेना चुनने संबंधी मदद एवं जानकारी के लिए 011- 23010231 Extn.7645/7646/7610 या careerindianairforce.cdac.in पर विजिट करें।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story