×

UPSC NDA/NA II 2022: जल्द करें ये काम नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका आवेदन, जानें क्या है UPSC की महत्वपूर्ण सूचना

UPSC ने NDA/NA II 2022 के अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए NDA के 370 तथा NA के 30 अभ्यर्थियों का चयन होगा।

aman
Written By aman
Published on: 1 July 2022 6:59 PM IST
upsc nda 2022 candidates do this work otherwise your application will be canceled
X

UPSC NDA/NA II 2022 : देश के अधिकांश युवाओं का सपना भारतीय सेना में ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पाकर राष्ट्र सेवा करना होता है। अगर आपके अंदर भी ऐसा कोई सपना पल रहा है और आपने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (Naval Academy) में आवेदन कर रखा है तो आपके लिए है। आपकी एक गलती या लापरवाही आपके सपनों पर पानी फेर सकता है। तो आइये आपको बताएं कि UPSC ने इन दोनों क्षेत्र में आवेदन करने वालों के लिए कौन सी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) या यूपीएससी (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (Naval Academy) में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने वाला है। यहां बता दें कि, NDA और Naval Academy 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया ख़त्म हो चुकी है। यूपीएससी (UPSC) ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से 18 मई 2022 से 07 जून 2022 के बीच आवेदन आमंत्रित किए थे।

कितने उम्मीदवारों का होगा चयन?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इन परीक्षाओं के जरिये राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के लिए 351 पुरुष कैंडिडेट तथा 19 महिला अभ्यर्थियों का चयन करेगा। इसी तरह, नौसेना अकादमी (Naval Academy) के लिए 30 पुरुष उम्मीदवारों का चयन होगा। NDA/NA II 2022 के लिए लिखित परीक्षा (NDA/NA II 2022 Written exam) का आयोजन 4 सितंबर 2022 को होगा।

'..नहीं तो रद्द हो जाएगा आपका आवेदन'

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA/NA II 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। UPSC ने ऐसे उम्मीदवारों के नामों की एक सूची जारी की है जिनके एप्लीकेशन फी पेमेंट का कन्फर्मेशन (Application Fee Payment Confirmation) आयोग को बैंक से प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के लिए पेमेंट पूरा नहीं हो पाने की वजह से UPSC ने ऐसे सभी आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया है।

दस्तावेज जमा करने का वक्त कम

UPSC ने कहा है, कि अगर कैंडिडेट ने पेमेंट किया है तो वो नोटिस में दिए गए दस्तावेजों के साथ 10 दिनों के भीतर संघ लोक सेवा आयोग से संपर्क कर सकते हैं। आयोग इस संबंध में दस्तावेज जमा करने (Document Submission) के लिए अभ्यर्थियों को 02 जुलाई 2022 तक का वक्त दिया है। अभ्यर्थी रिजेक्टेड एप्लीकेशन की लिस्ट (List of Rejected Applications) तथा इस संबंध में पूरी जानकारी आयोग द्वारा जारी नोटिस में देख सकते हैं।

क्या है चयन प्रक्रिया (What is the selection process)

यहां जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदकों को सबसे पहले एक 900 अंकों की लिखित परीक्षा (Written exam) में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में SSB इंटरव्यू (SSB Interview) के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू का उद्देश्य उम्मीदवारों के बुद्धि व व्यक्तित्व का परीक्षण करना होता है।

SSB Interview भी 900 अंकों की

SSB इंटरव्यू (SSB Interview) भी लिखित परीक्षा की ही तरह 900 अंकों की होती है। जिसके बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट (Medical Test) में हिस्सा लेना होगा। इस पूरी चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया जाता है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story