×

UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में विभिन्न पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, आवेदन आज से शुरू

Sarkari Naukri 2022, UPSC Jobs: इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 26 नवंबर 2022 से शुरू है जबकि करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2022 तक है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 26 Nov 2022 2:40 PM IST
UPSC Recruitment 2022 Sarkari Naukri 2022 notification vacancy details eligibility criteria
X

UPSC Recruitment 2022 Sarkari Naukri 2022 notification vacancy details eligibility criteria (Social Media)

UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 26 नवंबर 2022 से शुरू है जबकि करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2022 तक है। इस भर्ती के तहत आयोग कुल 43 पदों को भरेगा। कृपया पात्रता, चयन प्रक्रिया और इसी से संबंधित अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

UPSC Jobs के लिए अहम तिथियां (Important date)

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 26 नवंबर 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट - 15 दिसंबर, 2022

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

कुल पद – 43

  • सहायक कृषि विपणन सलाहकार: 5 पद
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक: 18 पद
  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III: 4 पद
  • जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट: 7 पद
  • असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट: 6 पद
  • केमिस्ट: 3 पद

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

उम्मीदवार यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2022 Detail Notification

आवेदन शुल्क (Application fee)

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप 25 रुपये का भुगतान करना होगा। हालाकिं शुल्क केवल एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए किया जाएगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन केवल साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। साक्षात्कार के कुल 100 अंक हैं। अभ्यर्थियों को विभिन्न वर्ग UR/EWS-50 अंक, OBC-45 अंक, SC/ST/PwBD-40 अंक प्राप्त करने होंगे।

UPSC Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी सबसे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • अब "वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)" लिंक पर क्लिक करे और एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं।
  • फिर विभिन्न पद के लिए आवेदन करे और डिटेल भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करे और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करे और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।


Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story