UPSC EPFO EXAM 2024: EPFO में साक्षात्कार देने का आया मौका, जारी हुआ INTERVIEW शिड्यूल

UPSC EPFO 2024: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC द्वारा नियोक्ता भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए इंटरव्यू शिड्यूल अनाउंस कर दिया गया है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 11 Oct 2024 10:19 AM GMT (Updated on: 11 Oct 2024 10:20 AM GMT)
UPSC EPFO EXAM 2024: EPFO में साक्षात्कार देने का आया मौका, जारी हुआ INTERVIEW शिड्यूल
X

UPSC EPFO Interview Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC द्वारा नियोक्ता भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अंतर्गत पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए इंटरव्यू शिड्यूल अनाउंस कर दिया गया है। जो अभ्यथी इसके योग्य हैं वे upsconline.nic.in. के जरिये अपना साक्षात्कार कार्यक्रम देख चेक कर सकते हैं I UPSC EPFO के जरिये 418 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इस तिथि में होंगे इंटरव्यू

आयोग ने UPSC का विशेष परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है I निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार, इंटरव्यू 4 नवंबर से 6 दिसंबर तक दो दिन के लिए । ये साक्षात्कार कार्यक्रम दो चरण में आयोजित होगा I प्रथम चरण सुबह 9:00 बजे और द्वितीय चरण दोपहर 2 बजे से शुरू होगा I

यूपीएससी ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत कुल 418 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसमें एससी के 57, एसटी 28, ओबीसी 78, ईडब्ल्यूएस 51, और अनारक्षित कैटेगरी के 204 पदों पर नियुक्तियां होंगी I

ये डाक्यूमेंट्स इंटरव्यू के लिए जरुरी

इंटरव्यू के लिए जो डाक्यूमेंट्स साथ ले जानें हैं वे इस प्रकार हैं.

साक्षात्कार के दौरान शैक्षिक योग्यता, अनुभव, आयु प्रमाण, समुदाय/पीएच प्रमाण पत्र, समकक्षता प्रमाण पत्र आदि से संबंधित सभी मूल दस्तावेज की प्रति लगानी अनिवार्य है I

साक्षात्कार कार्यक्रम की जांच करने के चरण

सर्वपथम अधिकृत वेबसाइट पर जाएं उसके बाद WHATSNEW पर विजिट करें .EPFO में प्रवर्तन अधिकारी - लेखा अधिकारी पर क्लिक करें। दिया गया साक्षात्कार कार्यक्रम देखें और प्रिंट आउट लेलें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story