×

UPSC Recruitment 2024 : UPSC में 45 उच्च अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

UPSC RECRUITMENT 2024: UPSC के इन उच्च पदों के लिए योग्यता जानने के लिए कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 17 Aug 2024 7:51 PM IST (Updated on: 17 Aug 2024 7:51 PM IST)
UPSC Recruitment 2024 : UPSC में 45 उच्च अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
X

UPSC RECRUITMENT 2024: संघ लोक सेवा आयोग UPSC में सरकारी नौकरी करना लोगों का सपना होता है I UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत लैटरल एंट्री के पदों पर आवेदन के लिए सूचना जारी की है I इन लैटरल पदों के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों में योग्य कैंडिडेट्स की डायरेक्ट भर्ती की जाएगी. जो कैंडिडेट इन पदों के लिए योग्यता अनुसार सक्षम हैं, वे UPSC की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैंI इस भर्ती के माध्यम से 45 उच्च स्तरीय अधिकारी पदों पर आवेदन किये जाएंगे

लैटरल पदों पर होंगी भर्तियां

संघ लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर एक अधिकृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें जॉइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर/ डिप्टी सेक्रेटरी के 45 पदों पर लैटरल एंट्री यानि सीधी भर्ती की सूचना दी गई है. इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स वेबसाइट पर योग्यता मापदंड जैसी पूरी प्रक्रिया समझकर और विवरण की जानकारी लेकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कॉन्ट्रैक्ट पर मिलेगी नौकरी

UPSC द्वारा जारी इन भर्तियों पर भारत सरकार ने संयुक्त सचिव और निदेशक/उप सचिव स्तर के अधिकारी पद पर लैटरल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी. चयनित अभ्यर्थियों को 3 सालों के लिए अनुबंध के आधार पर दिल्ली में स्थित मंत्रालय/विभाग के मुख्यालय में नियुक्ति प्राण की जाएगी. बाद में UPSC द्वारा जारी निर्देश के अनुसार समय में वृद्धि भी की जा सकती है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए पद के अनुसार अलग लग मानदंड तय किये गए हैं I नियमनुसार जॉइंट सेक्रेटरी लेवल पोस्ट के लिए 15, डायरेक्टर के लिए 10 और डिप्टी सेक्रेटरी पदों के लिए 7 सालों की नौकरी का अनुभव होना अनिवार्य है. इसके लिए राज्य सरकार/UT में इनसे समकक्ष पदों पर सरकारी नौकरी करने वाले अफसर आवेदन कर सकते हैं. इनके अलावा PSU, स्वायत्त निकायों यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्राइवेट कंपनी, इंटरनेशनल/MNC में कार्यरत लोग भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन उच्च पदों पर होगी भर्ती

UPSC के जिन लैटरल उच्च पदों को भरा जाएगा वो पदनाम इस प्रकार हैं

जॉइंट सेक्रेटरी (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी),जॉइंट सेक्रेटरी (सेमीकंडक्टर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स), जॉइंट सेक्रेटरी (पर्यावरण पॉलिसी और पर्यावरण कानून). जॉइंट सेक्रेटरी (डिजिटल इकोनॉमी, फिन टेक और साइबर सिक्योरिटी), जॉइंट सेक्रेटरी (इन्वेस्टमेंट),जॉइंट सेक्रेटरी (पॉलिसी एंड प्लान), एनडीएमए, जॉइंट सेक्रेटरी (शिपिंग),जॉइंट सेक्रेटरी (साइंस एंड टेक्नोलॉजी),जॉइंट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल),- जॉइंट सेक्रेटरी (रिन्यूएबल एनर्जी),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्लाइमेट चेंज & Soil Conservation),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (क्रेडिट),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फॉरेस्टरी)डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इंटीग्रेटेड न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल फार्मिंग)., डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (नैचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट/ Rainfed फार्मिंग सिस्टम), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (ऑर्गेनिक फार्मिंग), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर मैनेजमेंट), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एविएशन मैनेजमेंट),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (केमिकल्स & पेट्रोकेमिकल्स),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कमोडिटी प्राइसिंग),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Insolvency and Bankruptcy),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Edu Laws, डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (एजुकेशन टेक्नोलॉजी), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिस्ट) ,डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टैक्स पॉलिसी),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Manufacturing-Auto Sector (ACC Batteries),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अर्बन वॉटर मैनेजमेंट),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (डिजिटल मीडिया),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Coordination & Management),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (टेक्निकल),डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वॉटर सैनिटेशन एंड हाइजीन (WASH) सेक्टर), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (फाइनेंस सेक्टर लॉ), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (अंतरराष्ट्रीय कानून), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Service Laws), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज, डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (लीगल), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (वेलफेयर), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (सोशल वेलफेयर प्रोग्राम एंड एक्टिविटीज),44- डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (Information Technologies), डायरेक्टर / डिप्टी सेक्रेटरी (इकोनॉमिक/ कमर्शियल/ इंडस्ट्रियल)



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story