UPSC EXAM 2024: UPSC CSE मेंस रिजर्व कैंडिडेट्स की लिस्ट हुईं घोषित, 120 कैंडिडेट्स हुआ सेलेक्शन

Upsc notification : upsc ने विभिन्न रिक्तियों के लिए नौकरी के आवेदन प्रकाशित किए गए हैं कैंडिडेट्स इन रिक्तियों में योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 26 Oct 2024 7:27 AM GMT (Updated on: 26 Oct 2024 7:28 AM GMT)
UPSC EXAM 2024: UPSC CSE मेंस रिजर्व कैंडिडेट्स की लिस्ट हुईं घोषित, 120 कैंडिडेट्स हुआ सेलेक्शन
X

UPSC EXAM 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई मेन्स), 2023 हेतु रिजेर्वेशन का नोटिफिकेशन घोषित किया गया है. आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के आधार पर सुरक्षित रिक्तियों को भरने हेतु 120 कैंडिडेट्स की सिफारिश की गयी थीं, जिनमें 88 सामान्य, 5 ईडब्ल्यूएस, 23 ओबीसी, ओबीसी, 3 एससी और 1 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं

इस अधिकृत वेबसाइट से चेक करें सूची

इस परीक्षा में अनुसंक्षित अभ्यर्थीयों के नाम एवं रोल नंबर UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जा सकते हैं.

इतने पदों पर की गयी भर्तियां

UPSC CSE 2023 का परीक्षा परिणाम 16 अप्रैल, 2024 को घोषित किया गया था। जिसके अंतर्गत भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं, समूह 'ए' और समूह 'बी' में नियुक्ति के लिए 1,016 कैंडिडेट्स की सिफारिश जारी की गयी थीं । परीक्षा 1,143 पदों के लिए सम्पन्न की गयी थीं.

इस दिन जारी हुआ परिणाम

यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का अंतिम परीक्षा परिणाम 16 अप्रैल 2023 को जारी किया था। इसके तहत आयोग द्वारा 120 नामों की अतिरिक्त सिफारिश की गयी है.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story