×

Upsc exams dates : जल्द जारी होगी UPSC NDA और naval परीक्षा की अधिसूचना, जाने अन्य तिथियां

Upsc exams dates: UPSC द्वारा विभिन्न परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है nda और naval exam की अधिसूचना भी जल्दी प्रकाशित होगी

Garima Shukla
Published on: 7 Dec 2024 3:13 PM IST

Upsc exams संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा एनडीए, एनए के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी । जो भी कैंडिडेट्स upsc की इस परीक्षा के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहें.. सूचना के अनुसार अगले सप्ताह तक नोटिफिकेशन रिलीज किया जा सकता है

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा एनडीए, एनए के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी । जो भी कैंडिडेट्स upsc की इस परीक्षा के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहें.. सूचना के अनुसार अगले सप्ताह तक नोटिफिकेशन रिलीज किया जा सकता है

इस दिन जारी होगी nda की अधिसूचना

हाल ही में upsc द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी का रिवाइज्ड कैलेंडर रिलीज हुआ है इस तिथि के अनुसार इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 11 दिसंबर, 2024 को अनाउंस किया जाएगा। भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2024 तक संचालित रहेगी। आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया भी चलेगी. सुधार प्रक्रिया की अवधि के दौरान कैंडिडेट को तय अवधि के दौरान फॉर्म यानि आवेदन पत्र में सुधार करना होगा।NDA और naval academy की परीक्षा 13 अप्रैल को सम्पन्न होगी । ये परीक्षा वर्ष में दो बार होती है।

एनएडी एवं एनए (II) परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को होगी निर्देशानुसार इन दोनो परीक्षा के लिए अधिसूचना 28 मई, 2025 को घोषित होगी. परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 17 जून, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे.

Upsc कैलेंडर के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम.

सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा और भारतीय वन सेवा प्रारभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 22 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ होंगे । फॉर्म 11 फ़रवरी तक भरे जायेंगे. परीक्षा 25 मई, 2025 को सम्पन्न होगी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी द्वारा cds परीक्षा के लिए अधिसूचना 11 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित होगी । आवेदन फॉर्म 31 दिसंबर, 2024 तक भरे जाएंगे । परीक्षा 13 अप्रैल को संचालित होगी.। CDS परीक्षा (II) 2025 का नोटिफिकेशन 28 मई को प्रकाशित होगा। द्वितीय चरण का पंजीकरण 17 जून, 2025 तक होगा । 14 सितम्बर तक परीक्षा होगी. सभी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करना ना भूलें




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story