×

UPSSSC Instructor mains: यूपी इंस्ट्रक्टर भर्ती मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, अब होगा साक्षात्कार

UPSSSC Instructor Mains Result: अगले चरण के लिए यानि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन दस्तावेज सत्यापन/इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाई गयी तय तिथि में उपस्थित होना होगा। श्रेणी के अनुसार तय पदों की संख्या पर नियुक्ति की जाएगी.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 29 July 2024 3:37 PM IST
UPSSSC Instructor mains: यूपी इंस्ट्रक्टर भर्ती मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, अब होगा साक्षात्कार
X

UPSSSC Instructor Mains Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर )मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम प्रकशित कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस परिक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट upsssc.gov.in. के माध्यम से न सिर्फ चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 2504 रिक्तियों को भरा जाना है।परीक्षा के नतीजे लम्बे समय के बाद घोषित हुए हैं इसलिए अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर उत्साहित हैंI

श्रेणी के हिसाब से तय है पदों की संख्या

UPSSSC की इंस्ट्रक्टर की इन भर्तियों में हर श्रेणी के हिसाब से पदों की तय संख्या निर्धारित की गयी थी आइये जानते हैं किस पद के लिए कितनी संख्या तय है.आगे रिकितयों के अनुसार पदों का विवरण जारी हैI
अनारक्षित वर्ग के लिए 992 पद आवंटित किये गए हैं वही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट के लिए 207 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 658 पद , अनुसूचित जाति के लिए 506 पद एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 43 पदों की संख्या निर्धारित की गयी है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार नियुक्ति प्रदान की जाएगीI

प्रतिमाह निर्धारित वेतन

जिन अभ्यर्थी की इंस्ट्रक्टर पदों की परीक्षा में चयन हुआ है उनकी नियुक्ति के बाद उन्हें 35400 रुपये से 112400 सैलरी ग्रेड तक प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड
रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in. पर जाएं। फिर वहां दिए गए होमपेज पर इंस्ट्रक्टर मेन्स 2022 रिजल्ट लिंक पर विजिट करें। अपना लॉगिन डिटेल फिल करके विवरण सबमिट करें। इसके बाद स्क्रीम में रिजल्ट प्रदर्शित होगा, अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें।

अब होगा साक्षात्कार

जो कैंडिडेट UPSSSC की इस इंस्ट्रक्टर 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और शॉर्टलिस्ट किये गए हैं उन्हें अगले चरण के लिए यानि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन दस्तावेज सत्यापन/इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाई गयी तय तिथि में उपस्थित होना होगा। इसकी मुख्य परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गई थी।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story