TRENDING TAGS :
Upsssc exam: UPsssc मुख्य सेविका परीक्षा के लिए 17 दिसंबर से एग्जाम, जानें क्या है जरूरी बातें
Upsssc exam : upsssc मुख्य सेविका परीक्षा के लिए इंटरव्यू schedule जारी हो गया है
Upsssc exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा मुख्य सेविका या हेड सर्वेंट जैसे पद हेतु इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। जो भी योग्य अभ्यर्थी हैं वे अधिकृत वेबसाइट (upsssc.gov.in) से अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं ।
अगले राउंड के लिए 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए चयनित
8337 कैंडिडेट ऐसे हैं जिन्हें साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए चयनित किया गया है. साक्षात्कार 17 दिसंबर, 2024 से 13 फरवरी, 2025 तक होगा और ये दो शिफ्ट में संचालित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 10 बजे और दोपहर 1.30 बजे तक होगी जबकि द्वितीय पाली दोपहर की शिफ्ट में आयोजित होगी. मुख्य सेविका परीक्षा 24 सितंबर, 2023 को सम्पन्न की गई थी। परीक्षा के माध्यम से 2567 मुख्य सेविका के पदों को भरा जाना है।
परीक्षा तिथि
अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका या प्रधान सेविका पद के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर अधिकृत वेबसाइट से प्रिंट आउट ले सकते हैं। मुख्य सेविका परीक्षा 24 सितंबर, 2023 को सम्पन्न हुई थी।
इस दिन शुरू हुए आवेदन
यूपीएसएसएससी मुख्य सेविका के लिए परीक्षा के लिए पंजीकरण 03 अगस्त से शुरू हुए थे,और आवेदन भरने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2023 निर्धारित थी। आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 31 अगस्त 2023 तय की गयी थी।इस परीक्षा के लिए केवल वे ही एप्लीकेबल हैं जो कि upsssc pet 2021 स्कोर कार्ड धारक कैंडिडेट्स ही योग्य अभ्यर्थी हैं। डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में समाजशास्त्र या सामाजिक कार्य या गृह विज्ञान या पोषण और बाल विकास के साथ कला में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है ।
ऐसे करें डाउनलोड
सर्वप्रथम कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर विजिट करें ।
मुख्य सेविका साक्षात्कार अनुसूची 2024 लिंक पर विजिट करें। उसके बाद साक्षात्कार कार्यक्रम स्क्रीन पर शो होगा उसे डाउनलोड करलें