TRENDING TAGS :
UPSSSC JE EXAM 2024: UPSSSC जेई की लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे 100 प्रश्न , जारी हुआ सिलेबस
UPSSSC JE EXAM 2024: UPSSSC द्वारा विभिन्न विभागों में अवर अभियंता यानि जेई के 4,612 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है।
UPSSSC JE EXAM 2024: UPSSSC द्वारा विभिन्न विभागों में अवर अभियंता यानि जेई के 4,612 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। अधिकृत सूचना के अनुसार लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा I उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित 20 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे I JE की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है I इस नियम के अंतर्गत एक सवाल गलत होने पर अभ्यर्थी का एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
JE के इतने कुल पदों पर होंगी भर्तियां
UPSSSC की JE लिखित परीक्षा के माध्यम से कुल 4612 पदों पर भर्तियां की जाएंगीI इसमें से सामान्य वर्ग के 3739 और आरक्षित वर्ग के 837 पद सुनिश्चित किये गए हैं I इन सभी पदों से संबंधित जानकारी कैंडिड्ट्स अधिकृत वेबसाइट से ले सकते हैं IJE लिखित परीक्षा को तीन भागों में किया गया है विभाजित
UPSSSC के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के अनुसार लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन भागों में विभाजित किया गया है ।प्रश्न पत्र का प्रथम खंड
प्रथम भाग में प्रबलित कंक्रीट संरचना का डिजाइन और भवन सामग्री एवं निर्माण विषय से संबंधित 10-10 प्रश्न पूछे जाएंगे और सामग्री की मजबूती एवं संरचना का सिद्धांत, स्टील एवं मशीनरी संरचना, आंकलन, लागत एवं मूल्यांकन, मृदा यांत्रिकी एवं फाउंडेशन इंजीनियरिंग, सर्वेक्षण, परिवहन इंजीनियरिंग, पर्यावरण एवं जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, सिंचाई अभियंत्रिकी और द्रव यांत्रिकी के पांच-पांच प्रश्नों को शामिल किया जाएगाI
प्रश्नपत्र का दूसरा खंड
प्रश्नपत्र का तीसरा खंड
प्रश्न पत्र का तीसरा खंड उत्तर प्रदेश राज्य के सामान्य जानकारी से समन्धित होगा जिससे 20 प्रश्न पूछे विभिन्न विषयों से पूछे जा सकते हैं ।इस तिथि से शुरू हुए थे आवेदन
UPSSSC के JE पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने सात मई को आनलाइन आवेदन फार्म जारी किए थे और 28 जून फार्म भरने की अंतिम तारीख निर्धारित की थी, आयोग की अधिकृत सूचना के अनुसार UPSSSC द्वारा जल्दी ही लिखित परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित किया जा सकता है।
Next Story