×

UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022:उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल फाइनल उत्तर कुंजी जारी

UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022: जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं

Anant kumar shukla
Published on: 7 Sep 2022 4:34 PM GMT
UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022
X

UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022 (Social Mdia)

Click the Play button to listen to article

UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल परीक्षा 2022 का फाइनल उत्तर कुंजी (answer key) जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फाइनल उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं।

बता दें कि अंतरिम उत्तर कुंजी 01 अगस्त, 2022 को जारी हुई थी। लेखपाल के लिए परीक्षा 31 जुलाई, 2022 को एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी हो सकती है। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इससे संबंधित अधिक विवरणों की जांच कर सकते हैं।

UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022: उत्तर कुंजी ऐसे डाउनलोड करें

  • अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर जाकर यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद UPSSSC लेखपाल मुख्य परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अभ्यर्थी भविष्य के लिए उत्तर कुंजी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और उसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story