×

UPSSSC VACANCY: यूपीएसएसएससी द्वारा असिस्टेंट अकाउंट और ऑडिटर के लिए निकली नौकरी, जानें कैसे करना है आवेदन

Upsssc vacancy 2025: उत्तर प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी जारी की गयी है कैंडिडेट्स अधिकृत website से apply कर सकते हैं.

Garima Shukla
Published on: 16 Jan 2025 2:44 PM IST
UPSSSC VACANCY: यूपीएसएसएससी द्वारा असिस्टेंट अकाउंट और ऑडिटर के लिए निकली नौकरी, जानें कैसे करना है आवेदन
X

UPSSSC VACANCY: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा परीक्षा तिथि घोषित हो गयी है. कैंडिडेट्स द्वारा ये जानकारी upsssc.gov.in पर दी गयी है.Upsssc द्वारा उपरोक्त भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से 11 मार्च 2024 तक सम्पन्न हुई थी.यूपीएसएसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर पदों के लिए परीक्षा का 16 फरवरी 2025 को होगी। परीक्षा का आयोजन एक पाली में संपन्न होगा, जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक संचालित की गई है।

प्रवेश पत्र होंगे उपलब्ध

अभ्यर्थी के लिए प्रवेश पत्र जारी के संदर्भ में अलग से जानकारी अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in पर प्रदान की जाएगी। प्रवेश पत्र रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

यहां से करें आवेदन

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें

इसके बाद प्रवेश पत्र से संबंधित आवश्यक लिंक पर क्लिक करें. कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं वेरिफिकेशन कोड भरकर डाउनलोड करें.कैंडिडेट्स के लिए प्रवेश पत्र स्क्रीन पर खुल जायेगा जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा पद्धति

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न आएंगे, जिनकी संख्या 100 के लगभग होगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया जायेगा। कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कम कर दिए जाएंगे ।

पदों की जानकारी

कैंडिडेट्स भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1828 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी, इसमें से असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल) के 668 पदों, असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल) 950 पदों, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 1 पद और ऑडिटर के 202 पदों पर भर्ती होगी.इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स यदि कुछ जरूरी सूचना चाहते हैं तो उन्हें अधिकृत वेबसाइट से इनफार्मेशन ले सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स जरूरी योग्यता संबंधित मानक पूर्ण कर सकते हैं.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story