TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSSSC VDO RESULT 2023: UP ग्राम विकास अधिकारी "VDO" का भर्ती परिणाम घोषित , 1950 अभ्यर्थियों का हुआ सिलेक्शन

UPSSSC VDO RESULT 2023: UPSSSC VDO भर्ती परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 13 Sept 2024 12:35 PM IST
UPSSSC VDO RESULT 2023: UP ग्राम  विकास अधिकारी VDO का भर्ती परिणाम घोषित , 1950 अभ्यर्थियों का हुआ सिलेक्शन
X

UPSSSC VDO RESULT : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत और समाज कल्याण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कुल इतने अभ्यर्थियों को किया गया चयनित

UPSSSC भर्ती परीक्षा में कुल 1953 पदों के लिए कुल 1950 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है I जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 पद के लिए 1526 कैंडिड्ट्स को सेलेक्ट किया गया है और ग्राम विकास अधिकारी के 362 पदों में से 360 अभ्यर्थियों को और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 में से 64 पदों पर अभ्यर्थी का चयन किया गया है I

VDO परीक्षा इस तिथि को हुई थी

UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पदों की 1953 भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा 2023 26 और 27 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी। सबसे पहले UPSSSC की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं उसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य पद के परिणाम ऑप्शन पर विजिट करें, अब UPSSSC का परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक करें और डाउनलोड करें इसके बाद रिजल्ट का प्रिंट आउट लेलेंI

परीक्षा परिणाम में दर्ज़ डिटेल

परीक्षा प्राधिकरण - UPSSSC ,परीक्षा का नाम - कैंडिडेट्स का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या,जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी/उप श्रेणी (जैसे, सामान्य, ओबीसी, एसटी, एससी, ईडब्ल्यूएस),परिणाम स्थिति -चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्रता, ये सभी डिटेल परिणाम में अंकित हैI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story