UPUMS Jobs 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में बनें स्टेनोग्राफर और चिकित्सा अधिकारी, सैलरी 25000 से 1 लाख रूपए महीने तक

UPUMS jobs 2024 की भर्तियों में योग्यता के लिए चिकित्सा क्षेत्र में मास्टर, डी फार्मा , बी फार्मा और ग्रेजुएट होना चाहिए। हर पद पर अलग अलग विविरण नीचे दिया गया है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 July 2024 4:50 PM IST (Updated on: 18 July 2024 5:18 PM IST)
UPUMS Jobs 2024: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में बनें स्टेनोग्राफर और चिकित्सा अधिकारी, सैलरी 25000 से 1 लाख रूपए महीने तक
X

UPUMS vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा अधिकारी और आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं, जो कैंडिडेट उत्तर प्रदेश के रहवासी हैं और इसी राज्य में नौकरी की तलाश में हैं, अगर वे इस भर्ती में मांगी गयी योग्यता के मानदंड के अनुसार खरे उतरते हैं, तो वे इस वैकेंसी के लिए विभागीय वेबसाइट upums.ac.in से अप्लाई कर सकते हैं।

संस्थान के द्वारा निकाले गए भर्ती का पूर्ण विवरण

संस्थान के द्वारा निकाले गए भर्ती का विवरण जानने के लिए कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट के जरिये भी जानकारी ले सकते हैं

वेतन- INR 25500-112400/- प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया-ऑफलाइन / ऑनलाइन
परीक्षा मोड-लिखित परीक्षा,इंटरव्यू
भाषा- हिंदी-अंग्रेज़ी
नौकरी का स्थान उत्तर प्रदेश निर्धारित है
आवेदन की अंतिम तिथि -30/07/2024
कैंडिडेट विभागीय वेबसाइट upums.ac.in से विभिन्न विभागीय पदों के लिए डिटेल चेक कर सकते हैं.

इन पदों पर निकली भर्तियां

विभाग द्वारा जिन 82 पदों के लिए आवेदन फॉर्म प्रकाशित किये गए वो इस प्रकार हैं
वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक – 30 पद
आशुलिपिक – 30 पद
कनिष्ठ चिकित्सा अभिलेख अधिकारी – 03 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड-II – 10 पद
कनिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट – 05 पद
कनिष्ठ व्यावसायिक चिकित्सक – 04 पद
पदों की संख्या-कुल मिलाकर 82 पद

आयु सीमा

आशुलिपिक और विभिन्न पद के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18-40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए विभिन्न उम्र सीमा तय की गयी है। कैंडिडेट अधिसूचना से जानकारी ले सकते हैं

शैक्षणिक योग्यता

आशुलिपिक: कैंडिडेट को हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा की स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति और अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग में 40/35 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ graduate होना चाहिए।
वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक: उम्मीदवार को टिप्पण और प्रारूपण के ज्ञान के साथ स्नातक होना चाहिए और सरकारी / सार्वजनिक सेवा उपक्रम / स्वायत्त सरकारी संगठन / सरकारी संगठन में काम करने वाले संविदा / आउटसोर्स कर्मचारियों सहित 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
कनिष्ठ चिकित्सा अभिलेख अधिकारी: कैंडिट को मेडिकल रिकॉर्ड सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास होना चाहिए और 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
फार्मासिस्ट ग्रेड-II: अभ्यर्थी के पास बी.फार्मा या डी.फार्मा के साथ 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
कनिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट: कैंडिडेट को विज्ञान के साथ 12वीं पास और फिजियोथेरेपी में पीजी होना चाहिए।
कनिष्ठ व्यावसायिक चिकित्सक: प्रतिभागी को विज्ञान के साथ 12वीं पास और व्यावसायिक थेरेपी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

चयन प्रणाली

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं मेरिट लिस्ट के आधार पर निर्धारित होगी.

पद के अनुसार सैलरी ग्रेड

स्टेनोग्राफर : रूपए 25500-81100/- प्रति माह
मेडिकल रिकॉर्ड ऑफीसर: रूपए . 29200-92300/- प्रति माह
फार्मासिस्ट ग्रेड -II: रूपए . 29200-92300/- प्रति माह
जूनियर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट : रूपए 35400-112400/- प्रति माह
जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट -रूपए . 35400-112400/- प्रति माह

आवेदन शुल्क

अब हम इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग निर्धारित है

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – 2360/- रुपये।
एससी/एसटी – 1416/- रुपये।


Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story