TRENDING TAGS :
UP Police Salary: यूपी पुलिस में किस रैंक पर मिलती है कितनी सैलरी, यहां जान लें सभी डिटेल्स
UP Police Ki Salary Kitni Hoti Hai: अगर आप भी यूपी पुलिस में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो यहां पुलिस की रैंक और सैलरी के बारे में डिटेल में जान लें।
UP Police Ki Salary Kitni Hoti Hai: कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस (Police) का एक अहम योगदान होता है। उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) भारत के सबसे पुराने पुलिस विभागों में से एक है। साथ ही यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा पुलिस बल है। देशभर में यूपी पुलिस (UP Police) की ताकत की चर्चा होती है। अगर आप भी यूपी पुलिस में नौकरी (UP Police Job) पाने की इच्छा रखते हैं तो आज हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की रैंक और सैलरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं यूपी पुलिस के कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलती है।
यूपी पुलिस में कितने पोस्ट (UP Police Post In Hindi)
उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं। जिसमें से कुल 7 कमिश्नरेट जिले हैं। यह देश में सबसे अधिक जिले वाला राज्य है। 25 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाले इस राज्य की जिम्मेदारी लाखों पुलिसकर्मी पर है। UP पुलिस विभाग में निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक विभिन्न पदों में कर्मचारियों की नियुक्ति होती है। विभाग में कुल रैंक की संख्या 16 है। जिसमें से सबसे बड़ा पोस्ट डीजीपी और सबसे छोटा पद पुलिस कॉन्सटेबल का होता है। आइए जानें किस रैंक के अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है।
पुलिस महानिदेशक (DGP): सातवें वेतन आयोग के अनुसार, पुलिस महानिदेशक के समकक्ष रैंक के अधिकारियों की सैलरी 2,05,000/- रुपये होती है। इसके अलावा कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP): इस रैंक के अधिकारियों को 2,05,400 रुपये सैलरी और कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (IG): राज्य के आईजी को प्रतिमाह 1,44,200 रुपये का वेतन मिलता है। साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG): यूपी के डीआईजी को सैलरी के तौर पर 1,31,100 रुपये प्रति माह और अन्य भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP): एसएसपी रैंक वाले अधिकारियों को 1,18,500 रुपये का मासिक वेतन और भत्ते दिए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक (SP): एसपी बेसिक सैलरी 78,800 रुपये होती है। भत्ते मिलाकर ये 1 लाख रुपये के आसपास होती है।
अपर पुलिस अधीक्षक (Addl.SP): यूपी पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी रैंक के कर्मियों को 67,700 रुपये की मासिक सैलरी दी जाती है।
पुलिस उपाधीक्षक (DSP/ DYSP): उत्तर प्रदेश में DSP की इन-हैंड सैलरी 73915 रुपये हो सकता है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (Addl.DCP): इस रैंक के अधिकारियों की सैलरी 6,600 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 15,600-39,000 रुपये है।
पुलिस निरीक्षक (PI): 44,900 रुपये की मासिक सैलरी और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।
पुलिस उप निरीक्षक (SI): यूपी पुलिस SI की ग्रॉस मंथली सैलरी 27900 से 104400 रुपये तक होती है।
पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (ASI): इस पद पर चयनित होने वाले कर्मियों का औसतन, मासिक वेतन 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये के बीच होता है।
हेड कांस्टेबल (HC): हेड कांस्टेबल की सैलरी 21,700 से 69,100 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा इन्हें अन्य भी सुविधाएं मिलती हैं।
वरिष्ठ कांस्टेबल (SC): वरिष्ठ कांस्टेबल की प्रति माह सैलरी 69,100 तक हो सकती है।
पुलिस कांस्टेबल (PC): यूपी पुलिस कांस्टेबल का मासिक मूल वेतन 21,700 रुपये है।