TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ITBP Recruitment 2022: ITBP में निकली हैं इतने पदों पर वैंकेसी, इस तिथि से करें आवेदन

ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी (AC) का आवेदन 11 अगस्त 2022 से आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट यानी itbpolice.nic.in या recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 29 July 2022 4:21 PM IST
Vacancy has come out in ITBP for so many post apply from this date
X

ITBP Recruitment 2022 (Social Media) 

Vacancy in ITBP: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने असिस्टेंट कमांडेंट (परिवहन) पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार आईटीबीपी (AC) का आवेदन 11 अगस्त 2022 से आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट यानी itbpolice.nic.in या recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध होंगे। जिन लोगों के पास इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल की डिग्री है और जिनकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं है, वे इस भर्ती के लिए पात्र हैं। इस भर्ती के संबंध में कोई भी सूचना या अधिसूचना केवल आईटीबीपी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

ITBP (AC) Recruitment 2022 Vacancy Details

श्रेणी पदों की संख्या

UR 06

EWS 01

SC 01

ST 01

OBC 02

वेतन

(56,100 से लेकर 1,77,500) रूपए तक

ITBP AC 2022 Recruitment Qualification

उम्मीदवारों के पास किसी एक विषय के रूप में ऑटोमोबाइल के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Age Limit

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित हैं। जबकि उनका जन्म 10 सितंबर, 1992 (10.09.1992) से पहले नहीं होना चाहिए।

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में संपन्न होगा।

1- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

2- शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

3- डॉक्यूमेंटेशन

4- लिखित परीक्षा

5- साक्षात्कार और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) / समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई)

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के लिए 400 रूपए निर्धारित हैं।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story