×

Bangalore News : बेंगलुरू में सनसनीखेज वारदात, एक ही घर में परिवार के 5 लोगों की लाश, लाशों के बीच ढाई माह की जिंदा बच्ची

Bangalore News : बेंगलुरू के ब्यादरहल्ली इलाके में रहने वाले एक परिवार के पांच लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 18 Sept 2021 1:24 PM IST (Updated on: 18 Sept 2021 1:30 PM IST)
Bangalore dead bodies five people
X

एक ही परिवार के पांच की लाश मिली (फोटो- सोशल मीडिया)

Bangalore News : कर्नाटक के बंगलूरू से सनसनीखेज वारदात होने की खबर मिली है। यहां एक ही घर से पांच लोगों की लाश मिली है। इस वारदात से पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। वारदात के बारे में बताया जा रहा कि लाशें कई दिनों पुरानी थीं। वहीं इस घर से ढाई महीने की एक बच्ची जिंदा मिली है। जोकि कि कई दिनों से घरों में ऐसे ही लाशों के बीच थी, तो उसकी हालत भी बहुत नाजुक है।

बेंगलुरू के ब्यादरहल्ली इलाके में रहने वाले इस परिवार के पांच लोग मृत अवस्था में पाए गए हैं। इनमें से चार लोगों का शव फंदे से लटका मिला। जबकि एक नौ माह की बच्ची का शव बिस्तर पर पड़ा था। इस मामले की शुरूआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन इस मामले में एक बच्ची जोति ढाई महीने की है उसके मिलने के बाद से इस मामले ने दिल्ली के बुराड़ी कांड की यादें एक बार फिर से ताजा कर दी। जहां एक साथ परिवार के 11 लोगों के शव मिले थे।

ढाई महीने की बच्ची की हालत खराब

इस मामले के बारे में पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में एक नौ माह की बच्ची भी है। जबकि एक ढ़ाई महीने की बच्ची घर से जिंदा मिली है, लेकिन उसकी हालत बहुत खराब है। ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची चार से पांच दिनों से भूखी है।

साथ ही बताया जा रहा है कि घर से पांच लोगों की लाशों के साथ घर में पांच दिन से एक ढाई साल की बच्ची रह रही थी। फिलहाल इस बच्ची को अब घर से बाहर निकाल लिया गया है। वह लगभग अचेत अवस्था में मिली। ऐसे में पुलिस ने कहा है कि लोगों की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

घर में मिले ये और उनकी उम्

ढाई साल की बच्ची की मां सिनचना- उम्र 34 साल

बच्ची की दादी भारती- उम्र 51 साल

बच्ची की मॉसी सिंधुरानी- उम्र 31 साल

बच्ची के मामा मधुसागर- उम्र 25 साल

9 महीने का बच्चा

बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी

घर के अंदर पहुंची पुलिस को लड़की उसी कमरे में मिली, जहां मधुसागर यानी बच्ची के मामा को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया।

बेटियों में और परिवार में झगड़ा-मारपीट

मामले के बारे में पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सौमेंदु मुखर्जी ने कहा कि हमें घर से डेथ नोट नहीं मिला है। घर के बड़े बुजुर्ग और बच्ची के दादा मधुसागर शंकर सदमे की स्थिति में है। शंकर ने कहा है कि उनकी बेटियां अपने पतियों से झगड़ कर घर आ गईं थी। इस मुद्दे को सुलझाने और उन्हें उनके पतियों के पास वापस भेजने के बजाय, उनकी पत्नी भारती ने उन्हें वापस रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

बच्ची के दादा शंकर ने कहा, "मैंने अपनी बेटियों सिनचना और सिंधुरानी को शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत की। बेटा मधुसागर भी एक इंजीनियरिंग स्नातक था और एक निजी कंपनी में काम करता था। सिनचना अपनी बेटी के कान छिदवाने के समारोह को लेकर अपने पति से लड़ाई के बाद घर वापस आई थी। वहां वित्त के संबंध में कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने छोटे मुद्दों पर यह घातक कदम उठाया ।"

वहीं इस बारे में पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया है कि, शंकर और उसके बेटे मधुसागर के बीच लड़ाई हुई थी। मारपीट के बाद शंकर घर से बाहर चला गया था। इस घटना के बाद रविवार को ही परिवार ने आत्महत्या कर ली थी। शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए थे और फोरेंसिक विशेषज्ञों और पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मौतें पांच दिन पहले हुई हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story