×

Bengaluru Corona update: बेंगलुरु में कोरोना विस्फोट, 102 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। जिससे आम नागरिक तो प्रभावित हो ही रहे हैं मगर फ्रंटलाइन वर्कर्स और हमारे कोरोना प्रहरी भी तेजी से इसके संक्रमण का शिकार हो रहे हैं।

Bishwajeet Kumar
Report Bishwajeet KumarPublished By Divyanshu Rao
Published on: 9 Jan 2022 10:28 PM IST
Bengaluru Corona Update:
X

कोरोना अपडेट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Bengaluru Corona Update: बेंगलुरु में कोरोना विस्फोट, 102 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। बता दे कर्नाटक राज्य में पिछले 24 घंटे में 12 हज़ार नए मामले सामने आए हैं।

बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। जिससे आम नागरिक तो प्रभावित हो ही रहे हैं मगर फ्रंटलाइन वर्कर्स और हमारे कोरोना प्रहरी भी तेजी से इसके संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। बेंगलुरु में 102 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं। वही पिछले दिनों कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में कोरोना वायरस ने के बाद जिसके बाद वहां के प्रशासन में सनसनी फैल गई।

कर्नाटक में पिछले पिछले 24 घंटे में 189499 लोगों ने कोरोना जांच करवाया जिसमें 12000 नए संक्रमित मिले हैं जिसके बाद वहां की पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर है प्रतिशत से अधिक हो गई है। फिलहाल राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 49602 हैं। लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद सरकार ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है।

कोरोना अपडेट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

कर्नाटक सरकार ने कोरोनावायरस के तीसरी लहराने की संभावनाओं के के कारण नाइट कर्फ्यू के के अलावा साप्ताहिक कर्फ्यू भी लगा दिया है। साथ ही किसी भी प्रकार के रैली विरोध प्रदर्शन अथवा किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।

बता दें देश में लगातार कोरोनावायरस के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1 लाख 59 हज़ार 632 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए जो पिछले 7 महीने में अब तक का सबसे उच्चतम आंकड़ा है। नए डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद देश में कुल एक्टिव देशों की संख्या 5 लाख 90 हज़ार 611 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में भी स्थिति भयानक होती जा रही है पिछले 24 घंटे में हां 22751 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहीं कोरोना ने पिछले 24 घंटे में राजधानी में कुल 17 लोगों की जान ले ली है।

वही बात महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र देश के सबसे प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 44 हज़ार 388 नए कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोम वैरिएंट के 207 नए मरीजों की पहचान हुई है जिसके बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रोम वैरिएंट वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1216 तक पहुंच गयी है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story