TRENDING TAGS :
घोड़े का अंतिम संस्कार: सैकड़ों लोग हुए एकत्रित, उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, देखें तस्वीरें
Coronavirus: कर्नाटक के बेलागावी में एक घोड़े के अंतिम संस्कार को देखने के लिए सैकड़ों-हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Coronavirus, बेंगलुरु: क्या आपने कभी घोड़े का अंतिम संस्कार होते देखा है? जी हां, एक ऐसा घोड़ा जिसका अंतिम संस्कार देखने के लिए लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन तक कर दिया। इस घोड़े का अंतिम संस्कार का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की चैन तोड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान राज्यों में कोरोना गाइडलाइन भी जारी किए गए है। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज न आते हुए लगातार कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसकी ताजा तस्वीर कर्नाटक से सामने आई है। बता दें कि कर्नाटक के बेलागावी जिले में एक घोड़े के अंतिम संस्कार को देखने के लिए सैकड़ों-हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला बीते रविवार का है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक में लागू मौजूदा कोरोना निमयों का उल्लंघन करते हुए कल यानी बीते रविवार को बेलगावी के मराडीमठ क्षेत्र में एक घोड़े के अंतिम संस्कार में सैकड़ों-हजारों लोग एकत्रित हुए थे। वहीं इस वीडयो पर कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया है कि कल बेलागवी में एक घोड़े के अंतिम संस्कार के लिए सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए थे। इस घटना की जांच की जाएगी, साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार को कोन्नूर के कदासिद्धेश्वर आश्रम के एक घोड़े की मौत हो गई। इस घोड़े के अंतिम संस्कार को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए पहले घोड़े की पूजा की गई और दो दिन के लिए गांव में छोड़ दिया गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इस घोड़े की अचानक मौत हो गई। उसकी मौत के बाद गांव में उसके अंतिम संस्कार का आयोजन किया गया था।
23 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में पिछले घंटे में 25,979 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इस महामारी से 626 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि राज्य में कोरोना के कुल 24,24,904 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4,72,986 केस सक्रिय हैं।