×

Karnataka Mein Corona Visfot: कर्नाटक में कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, 182 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Karnataka Mein Corona Visfot: कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस (Karnataka Dharwad SDM College of Medical Sciences) में कई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे यहां पर हड़कंप मच गया है।

Shweta
Written By Shweta
Published on: 26 Nov 2021 2:17 PM IST (Updated on: 26 Nov 2021 2:34 PM IST)
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

Karnataka Mein Corona Visfot: देश में अभी कोरोना (coronavirus) खत्म नहीं हुआ है। लॉकडाउन (lockdown) हटने के बाद से लोग कोरोना को लेकर काफी ढिलाई बरतने लगे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटक (Karnataka Mein Corona Visfot) है। जी हां आपने सही सुना, कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस (Karnataka Dharwad SDM College of Medical Sciences) में कई छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिससे यहां पर हड़कंप मच गया है। बता दें कि एक साथ 182 छात्र कोरोना की चपेट (karnataka students corona positive) में आ गए हैं। इस बीच कल यानी गुरुवार को यह आंकड़ा 66 था। लेकिन तेजी के साथ यह संख्या बढ़ती जा रही है। सूत्रों की माने तो कॉलेज के ये सभी छात्र और स्टाफ कोरोना की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। आपको बता दें इस मेडिकल कॉलेज में कुछ 400 छात्रों में से तकरीबन 300 छात्रों की कोरोना जांच हो गई हैं। वहीं जानकारों की माने तो कुछ दिन पहले छात्रों ने द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान ही कोरोना फैला हो।

सभी स्टूडेंट का होगा कोरोना टेस्ट

आपको बताते चलें कि कर्नाटक में इतनी तेजी से कोरोना फैलने से हड़कंप मच गया है। मेडिकल कॉलेज में एक साथ 182 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसे देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेज और अस्पताल में 3,000 स्टूडेंट और कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है।

फिलहाल अब तक 1,000 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। बहरहाल आपको बता दें कि 26 नवंबर 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ा जारी किया है। इस आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 10,549 नए (today corona cases in india last 24 hours) कोरोना मामले आए हैं। जिनमें से 488 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं आज 9,868 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं।



Shweta

Shweta

Next Story