×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hijab Controversy: याचिका दायर करने वाली छात्रा के भाई पर हमला, दो गिरफ्तार, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

Karnataka Hijab Controversy: सोमवार देर रात याची के भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला कर दिया था। छात्रा के पिता का आरोप है कि उडुपी जिले (Udupi) के मालपे में उनके होटल पर लोगों ने अचानक हमला बोल दिया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 23 Feb 2022 8:48 AM IST
Hijab Controversy: याचिका दायर करने वाली छात्रा के भाई पर हमला, दो गिरफ्तार, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
X

(फोटो- न्यूजट्रैक) 

Karnataka Hijab Controversy: देश के चर्चा का केंद्र बने हिजाब विवाद पर कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court) बुधवार यानी 23 फरवरी को फिर से सुनवाई करने वाला है। इस बीच खबर है कि हिजाब विवाद में हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाली एक छात्रा के भाई पर बेरहमी से हमला करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि सोमवार देर रात याची के भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला कर दिया था। छात्रा के पिता का आरोप है कि उडुपी जिले (Udupi) के मालपे में उनके होटल पर लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। इस बाच की जानकारी छात्रा हाजरा शिफा (Hazra Shifa) ने ट्वीट के माध्यम से दी थी।

छात्रा हाजरा शिफा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैं अपने हिजाब के लिए खड़ी हूं, जो कि मेरा अधिकार है। हमारी संपत्ति को भी बर्बाद कर दिया गया, क्यों?? क्या मैं अपना अधिकार नहीं मांग सकती? उनका अगला शिकार कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों (Sangh Parivar Goons) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं।

बुधवार को फिर होगी हिजाब विवाद मामले में सुनवाई

इस बीच हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) बुधवार को फिर से सुनवाई करेगा। जाहिर है कि कर्नाटक हिजाब विवाद मामले ने पूरे देशभर में हलचल मचा दी है। कई राज्यों में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब को अपना अधिकार बताते हुए प्रदर्शन किया है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के लिए संघर्ष कर रही हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story