TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Karnataka: 'कर लो अपने अंतिम संस्कार की तैयारी', दो पूर्व सीएम समेत 64 को जान से मारने की धमकी

Karnataka Latest News: राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया और कुमारस्वामी समेत 64 लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 9 April 2022 6:43 PM IST
Karnataka: मौत आपके निकट है, अपने अंतिम संस्कार की तैयारी कर लें, दो पूर्व सीएम समेत 64 को जान से मारने की धमकी
X

सिद्धारमैया-कुमारस्वामी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Karnataka Latest News: दक्षिण भारत का एकमात्र बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक (Karnataka) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते कुछ समय से राज्य में लगातार कोई न कोई मुद्दा विवाद की शख्ल अख्तियार करता रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल एक लेटर (Viral Letter) ने कर्नाटक की राजनीति (Karnataka Politics) में भूचाल ला दिया है।

राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया (Siddaramaiah), कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) और प्रसिद्ध साहित्यकार के. वीरभद्रप्पा (K. Veerabhadrappa) समेत 64 लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दी गई है जो अब खुब वायरल हो रहा है।

जान से मारने की धमकी वाला लेटर

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे लेटर में लिखा है, मौत तुम्हारे चारों तरफ मंडरा रही है, मरने के लिए तैयार रहो। मैसेज भेजने वाले शख्स ने स्वयं को सहिष्णु हिंदू बताया है। शख्स लेटर में आगे लिखता है – तुम विनाश के पथ पर हो। मौत तुम्हारे काफी करीब है। अब तैयार रहो। मौत कभी भी किसी भी रूप में तुम्हें चौंका सकती है। अपने परिवार के सदस्यों को सूचित करो और अपने अंतिम संस्कार की तैयारी करो।

पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने सरकार को चेताया

वायरल लेटर सामने आने के बाद पर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एस.डी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार से प्रगतिशील विचारक और लेखक के. वीरभद्ररप्पा और राज्य में 'सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर खामोशी ओढ़े बैठे बोम्मई सरकार की आलोचना करने वाले अन्य लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। कुमारस्वामी ने बीजेपी सरकार को ऐसी धमकियों को हल्के में न लेने की चेतावनी दी है।

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद से लगातार सामने आ रहे नए – नए धार्मिक विवादों को लेकर राज्य के कई लेखकों और साहित्यकारों ने सवाल उठाए हैं। हिजाब विवाद पर अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद हिंदू संगठनों ने मंदिरों में मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने, हलाल काटे हुए मांस, मुस्लिम मूर्तिकारों का विरोध, मदरसा बंद करने की मांग और अजान विवाद समेत कई ऐसे सांप्रदायिक मुद्दों को हवा दी है। विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी पर हिंदू संगठनों के जरिए समाज में अशांति पैदा करने और ध्रूवीकरण करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story