×

Karnataka Corona Case : कर्नाटक के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव, दो हॉस्टल हुए सील

Karnataka Corona Case : धारवाड़ के पास एसडीएम मेडिकल कॉलेज में एक साथ करीब 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए हैं। सौ छात्रों की रिपोर्ट का इंतजार है

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 25 Nov 2021 5:49 PM IST
कर्नाटक के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव
X

कर्नाटक के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव(कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Karnataka Corona Case : कर्नाटक में एक बार फिर कोरोना के मामले लोगों को डरा रहे हैं। धारवाड़ के पास एसडीएम मेडिकल कॉलेज (SDM Medical College) में एक साथ करीब 66 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में छात्रों का कोरोना संक्रमित पाया जाना एसडीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन (College Administration) को चिंता में डाल दिया है। अफरा तफरी में कॉलेज प्रशासन ने दो हॉस्टल को सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के एसडीएम मेडिकल कॉलेज (SDM Medical College) में कुछ छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने पर सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। अब तक करीब 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवा दिया गया है जिसमें 66 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतने बड़े पैमाने पर मेडिकल छात्रों का कोरोना संक्रमित होना लोगों को डरा रहा है। जिला प्रशासन ने कॉलेज के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि कर्नाटक के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में करीब 400 छात्र पढ़ते हैं। अभी 300 छात्रों का टेस्ट चल रहा है जिसमें 66 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे आंकड़े कॉलेज प्रशासन को काफी डरा रहे हैं। धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल का कहना है कि कोरोना संक्रमण के लिए कुल 270 छात्रों का परीक्षण किया गया है जिसमें 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य छात्रों और स्टाफ के परीक्षण किये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कॉलेज ने हाल ही में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया था और इस कारण भी संक्रमण फैल सकता है। कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि सभी छात्रों को टीका लगवाया गया है। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है। ऐसा पहला मामला नहीं है ऐसे कई स्कूल और कॉलेजेस में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।




Shraddha

Shraddha

Next Story