TRENDING TAGS :
Karnataka Violence : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुबली में हिंसा, पुलिस ने 40 को किया गिरफ्तार
Karnataka News: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने को लेकर कर्नाटक के हुबली में हिंसा हुई इस मामले में हुबली पुलिस थाने के 12 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।
Hubli Violence : देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से सामुदायिक मुद्दे को लेकर हिंसा की खबरें सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ जिले के हुबली का है। जहां एक युवक द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर एक समुदाय विशेष के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। समुदाय विशेष के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद पूरे हुबली में हिंसा (violence in hubli) फैल गई। वहीं कई लोगों ने शनिवार की रात हुबली पुलिस थाने पर जमकर पत्थरबाजी भी की जिसमें एक दर्जन के करीब पुलिस के जवान घायल हो गए।
क्या है मामला?
कर्नाटक के हुबली में हिंसा तब हुई जब एक व्यक्ति ने एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद कई लोगों ने इस सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करते हुए पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया। सांप्रदायिक मामला होने के कारण पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद शनिवार को रात युवक के समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस थाने का घेराव कर लिया गया और युवक की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए इन लोगों ने पुलिस थाने पर जमकर पथराव किया। इस पथराव में हुबली पुलिस के एक इंस्पेक्टर समेत 11 अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
बड़ी संख्या में अचानक पुलिस थाने पर हमला किए जाने के कारण पुलिस ने मौके से भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। वहीं दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज भी किया। पुलिस का कहना है कि भीड़ में आए लोगों ने थाने में खड़े कई पुलिस वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मामले में हमने बड़ी कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पूरे हुबली नगर में धारा 144 लगा दी गई है।
पूर्व नियोजित हमला होने की आशंका
कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए हिंसा मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि इस हमले को जिस तरह से अंजाम दिया गया उससे लगता है कि यह हमला पूर्व नियोजित था। युवक के ऊपर कार्यवाही करने के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर लिया और पुलिस थाने पर जमकर पथराव भी किया। इसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं हालांकि फिलहाल इलाके में धारा 144 लगाकर शांति व्यवस्था स्थापित की गई है और इस हिंसा में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।